ETV Bharat / state

योग से लेकर भारत-चीन विवाद, योग गुरू स्वामी रामदेव से हर मुद्दे पर बात - कोरोना में कितना असरदार आयुर्वेद

योग गुरू स्वामी रामदेव ने ईटीवी भारत से हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात की. योग दिवस की तैयारियों से लेकर भारत-चीन विवाद पर भी उन्होंने अपनी राय रखी. इसके साथ ही कोरोना से कैसे लड़ना है, इस पर भी जरूरी सुझाव दिये.

special-conversation-with-yoga-guru-baba-ramdev
योग गुरू बाबा रामदेव से खास बातचीत
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 5:48 PM IST

देहरादून: इन दिनों देश और दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. सरकार कोरोना को लेकर जागरुकता कैंपेन चला रही है. लोगों को इस वायरस से बचने के लिए जरूरी उपाय भी बताए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने योग गुरू बाबा रामदेव से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेद और योग कितना कारगार, कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों के साथ विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर भी बात की. बता दें आज बाबा रामदेव ने योग के विभिन्न आसनों हरिद्वार के वीआईपी घाट पर रिहर्सल भी की.

योग को लेकर बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने कहा योग जीवन जीने का तरीका, योग से बड़ा कोई धन, समृद्धि नहीं है. बाबा रामदेव ने कहा वे लगातार 40 सालों से लगातार योग कर रहे हैं. जिसके कारण आज भी वे तंदुरुस्त है. उन्होंने देश के युवाओं को योग अपनाने की बात कही. बाबा रामदेव ने कहा योग से ही कोरोना को हराया जा सकता है.

योग जीवन जीने का तरीका : बाबा रामदेव

जल्द आएगी कोरोना की दवा

लगतार हो रहे कोरोना संक्रमण को बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा पतंजलि की ओर से कोरोना की दवा अगले दो सप्ताह में बाजार में आ जाएगी. बाबा रामदेव ने कहा कोरोना में सबसे पहले इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर देने की जरुरत है. आयुर्वेद से उसे पूरा किया जा सकता है. जल्द ही पतंजलि बाजार में इसे लेकर आएगा.

जल्द आएगी कोरोना की दवा

नये रुप में होगा योग दिवस

योग दिवस के नये स्वरूप से बारे में उन्होंने कहा वे सुबह पांच बजे से ही योग शुरू कर देंगे. देश में ये कार्यक्रम सात बचे से शुरू होगा. वे हरिद्वार से डिजिटल माध्यमों के जरिए घर-घर पहुंचेंगे. बबा रामदेव ने कहा लॉकडउन के दौर में वे डिजिटल योग के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचे. उन्होंने कहा योग को हमें जीवन में उतारना होगा. बाबा रामदेव ने कहा आज योग दुनिया भर में किया जा रहा है. ये विश्व को भारत की देन है.

नये रुप में होगा योग दिवस

चीन को सिखाना होगा सबक

चीन की कायराना हरकत पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा हमे चीन के प्रोडक्ट का बहिष्कार करना होगा. उन्होंने कहा वे चाइनीच चीजों के हमेशा से ही घोर विरोधी रहे हैं. बाबा रामदेव ने कहा देश की सेना सीमा पर बुलेट से लड़ रही है, देश की जनता को आत्मनिर्भर बनकर सरकार और सेना का साथ देना होगा. उन्होंने कहा ये समय चीन को सबक सिखाने का है. बाबा रामदेव ने कहा अब समय आ गया है जब हमे लोकल के लिए वोकल होना होगा.

सभी करें चीन का बहिष्कार

सभी करें चीन का बहिष्कार

बाबा रामदेव ने कहा वे देश में स्वदेसी के लिए प्रतिबद्द है. उन्होंने देश के सभी सेलिब्रिटीज, नेताओं, पार्टियों से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की. बाबा रामदेव ने कहा वे भारत के स्वदेशी अभियान के लीडर हैं, इसलिए उनका फर्ज बनता है कि वे इसे देश-दुनिया के कोने-कोने में लेकर जाये.

मॉनसून में सर्दी खांसी से बचे

बाबा रामदेव ने कहा इन सभी बीमारियों से बचेने के लिए एक सटीक उपाय अपनाये. जिसके लिए गिलोय, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, अदरक को मिलाकर काढ़ा बनाये. इसके साथ ही युवा अगर भसविका प्रणायाम करें, ये सभी मौसमी बीमारियां कभी छू भी नहीं पाएंगी.

देहरादून: इन दिनों देश और दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. सरकार कोरोना को लेकर जागरुकता कैंपेन चला रही है. लोगों को इस वायरस से बचने के लिए जरूरी उपाय भी बताए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने योग गुरू बाबा रामदेव से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेद और योग कितना कारगार, कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों के साथ विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर भी बात की. बता दें आज बाबा रामदेव ने योग के विभिन्न आसनों हरिद्वार के वीआईपी घाट पर रिहर्सल भी की.

योग को लेकर बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने कहा योग जीवन जीने का तरीका, योग से बड़ा कोई धन, समृद्धि नहीं है. बाबा रामदेव ने कहा वे लगातार 40 सालों से लगातार योग कर रहे हैं. जिसके कारण आज भी वे तंदुरुस्त है. उन्होंने देश के युवाओं को योग अपनाने की बात कही. बाबा रामदेव ने कहा योग से ही कोरोना को हराया जा सकता है.

योग जीवन जीने का तरीका : बाबा रामदेव

जल्द आएगी कोरोना की दवा

लगतार हो रहे कोरोना संक्रमण को बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा पतंजलि की ओर से कोरोना की दवा अगले दो सप्ताह में बाजार में आ जाएगी. बाबा रामदेव ने कहा कोरोना में सबसे पहले इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर देने की जरुरत है. आयुर्वेद से उसे पूरा किया जा सकता है. जल्द ही पतंजलि बाजार में इसे लेकर आएगा.

जल्द आएगी कोरोना की दवा

नये रुप में होगा योग दिवस

योग दिवस के नये स्वरूप से बारे में उन्होंने कहा वे सुबह पांच बजे से ही योग शुरू कर देंगे. देश में ये कार्यक्रम सात बचे से शुरू होगा. वे हरिद्वार से डिजिटल माध्यमों के जरिए घर-घर पहुंचेंगे. बबा रामदेव ने कहा लॉकडउन के दौर में वे डिजिटल योग के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचे. उन्होंने कहा योग को हमें जीवन में उतारना होगा. बाबा रामदेव ने कहा आज योग दुनिया भर में किया जा रहा है. ये विश्व को भारत की देन है.

नये रुप में होगा योग दिवस

चीन को सिखाना होगा सबक

चीन की कायराना हरकत पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा हमे चीन के प्रोडक्ट का बहिष्कार करना होगा. उन्होंने कहा वे चाइनीच चीजों के हमेशा से ही घोर विरोधी रहे हैं. बाबा रामदेव ने कहा देश की सेना सीमा पर बुलेट से लड़ रही है, देश की जनता को आत्मनिर्भर बनकर सरकार और सेना का साथ देना होगा. उन्होंने कहा ये समय चीन को सबक सिखाने का है. बाबा रामदेव ने कहा अब समय आ गया है जब हमे लोकल के लिए वोकल होना होगा.

सभी करें चीन का बहिष्कार

सभी करें चीन का बहिष्कार

बाबा रामदेव ने कहा वे देश में स्वदेसी के लिए प्रतिबद्द है. उन्होंने देश के सभी सेलिब्रिटीज, नेताओं, पार्टियों से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की. बाबा रामदेव ने कहा वे भारत के स्वदेशी अभियान के लीडर हैं, इसलिए उनका फर्ज बनता है कि वे इसे देश-दुनिया के कोने-कोने में लेकर जाये.

मॉनसून में सर्दी खांसी से बचे

बाबा रामदेव ने कहा इन सभी बीमारियों से बचेने के लिए एक सटीक उपाय अपनाये. जिसके लिए गिलोय, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, अदरक को मिलाकर काढ़ा बनाये. इसके साथ ही युवा अगर भसविका प्रणायाम करें, ये सभी मौसमी बीमारियां कभी छू भी नहीं पाएंगी.

Last Updated : Jun 19, 2020, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.