देहरादून: केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल अजय कोठियाल (रिटायर्ड) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बेरोजगार युवाओं के हाथों को रोजगार देना होगा. उन्होंने राज्य के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया. कोठियाल ने कहा वे उत्तराखंड के विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे. आप दामन थामने के बाद कर्नल कोठियाल शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तराखंड के शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया.
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज एक ऐसी पार्टी है जो देश की अन्य पार्टियों से हटकर जनता के पक्ष में निरंतर काम कर रही है. इसका उदाहरण देश की राजधानी दिल्ली में देखा जा सकता है. यह एक बड़ी वजह है कि उन्होंने देश की किसी अन्य बड़ी पार्टी से जुड़ने के बजाय आम आदमी पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- चार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत
वहीं, अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कर्नल कोठियाल ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी में भी उसी सिद्धांत और समर्पण के साथ कार्य करेंगे जिस तरह एक सेना का जवान देश के लिए कार्य करता है. उनकी प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं के साथ ही आम जनमानस और राज्य आंदोलनकारियों के परिवारों तक मूलभूत सुविधा सुविधाओं को पहुंचाना रहेगी. जिससे वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की जनता वंचित है.
पढ़ें- राजनीति के धुरंधर थे 'बचदा', 4 बार लगातार MP बन बनाया था रिकॉर्ड
वहीं, साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह फिलहाल पार्टी में एक कार्यकर्ता के तौर पर शामिल हुए हैं. वे एक एक कार्यकर्ता की तरह ही जन-जन तक पार्टी को पहुंचाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वे उसे निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
पढ़ें- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का ट्वीट में 'अधूरा ज्ञान', कांग्रेस ने पूछा- कहां है सल्ट विधानसभा?
शहीद स्मारक पहुंचे कोठियाल
सदस्यता ग्रहण करने के बाद कर्नल अजय कोठियाल शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद आंदोलनकारियों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर भी उनके साथ मौजूद रहे.
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी वे शहीद हैं, जिन्होंने फौज में रहे बगैर उत्तराखंड को बनाने के लिए गोलियां खाई हैं और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन सपनों को साकार करने के लिए आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है. उन सपनों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी का सहयोग लेते हुए पूरी भावना, जज्बे, समझदारी और नई तकनीक के साथ पूरा करने की कोशिश की जाएगी.