देहरादून: भाजपा युवा मोर्चा (BJYM President Tejashwi Surya) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या(Tejasvi Surya in Dehradun) आज देहरादून पहुंचे. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. तेजस्वी सूर्या के स्वागत के लिए जौलीग्रांट से लेकर बीजापुर गेस्ट हाउस तक रोड शो भी निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा शक्ति सड़कों पर दिखाई दी.
तेजस्वी सूर्या (BJYM President Tejashwi Surya) के स्वागत में निकाली गई बाइक रैली जौलीग्रांट एयरपोर्ट से होते हुए गोरीवाला और उसके बाद रिस्पना पुल से पूरे देहरादून शहर में घूमी. इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें मोदी टीम के युवा सांसद और बीजेपी राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बताया कि उत्तराखंड की बागडोर एक युवा मुख्यमंत्री के हाथ में है. निश्चित तौर आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के युवा इतिहास रचेंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे तेजस्वी सूर्या, देहरादून में रोड शो, जगह-जगह जोरदार स्वागत
बता दें कि तेजस्वी सूर्या (BJYM President Tejashwi Surya) अगले 2 दिन तक उत्तराखंड में मौजूद रहेंगे. इस दौरान वे युवाओं के साथ आगामी चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJYM President Tejashwi Surya) के विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम के बाद 3 बजकर 30 मिनट पर तेजस्वी सूर्य बैठक लेने पहुंचे. बैठक में जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, सभी मंडलों के अध्यक्ष और जिलों और मंडलों के सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे. शाम 5 बजे भाजयुमो के प्रदेश के पदाधिकारी, संयोजक, सह संयोजक विभाग संयोजक सह संयोजक प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक लेंगे. शाम 6 बजकर 45 मिनट पर प्रबुद्ध युवा संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास सभागार में आयोजित किया जाएगा. जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या युवाओं से संवाद करेंगे.
पढ़ें- राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब
21 दिसम्बर सुबह 7 बजे तेजस्वी सूर्या टपकेश्वर महादेव के दर्शन करेंगे. दर्शन करने के बाद वे अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी में मुख्यमंत्री 11 और युवा मोर्चा 11 के बीच चल रहे मैच के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. साथ ही में वे मैच में प्रतिभाग भी करेंगे. इसके बाद 11:30 पर तेजस्वी सूर्या देहरादून में युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. उसके बाद श्रीनगर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं से संवाद करेंगे. 3 बजे तेजस्वी सूर्य भानियावाला में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. शाम 5 बजे ऋषिकेश में भाजयुमो को राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJYM President Tejashwi Surya) गंगा आरती में भाग लेंगे.
कौन हैं तेजस्वी सूर्या?: तेजस्वी सूर्या बीजेपी के साउथ के डाइनेमिक युवा लीडर हैं. तेजस्वी अभी बीजेपी की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद हैं. पेशे से वकील, सूर्या ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद के खिलाफ दो लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. इस सीट पर पहले अनंत कुमार का कब्जा था.
बेंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से एलएलबी करने के दौरान ही तेजस्वी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यक्रमों में भाग लेने लगे थे. 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा का जम कर प्रचार किया. 2017 में मैंगलोर चलो रैली को सफल बनाने में भी तेजस्वी का हाथ था. तेजस्वी की खासियत ये है कि वो हिंदी भी अच्छी बोल लेते हैं. इस कारण वो हिंदी बेल्ट में भी खासे लोकप्रिय हैं.