देहरादून: अगले सप्ताह 24 जून से उत्तराखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. दो दिन के इस विशेष सत्र में दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके अलावा कुछ विधेयक भी सदन में पेश किए जा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो विधानसभा के इस विशेष सत्र से पहले त्रिवेद्र कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.
सदन में हर वक्त मुख्यमंत्री का रहना संभव नहीं है, लिहाजा संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी जल्द ही किसी और को दी जा सकती है. इसके लिए मंत्री मदन कौशिक, मुन्ना सिंह चौहान और यशपाल आर्य के नाम की चर्चा है.
विशेष सत्र के पहले दिन विशेष सत्र सदन में शोक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिस पर सभी लोग अपनी श्रद्धांजलि प्रकाश पंत को देंगे. तो वहीं दूसरे दिन कुछ विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे और साथ में कुछ विधायी कार्य भी इस दौरान निपटाए जाएंगे.