देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से आज विधानसभा में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्रा ने भेंट कर गैरसैंण में पेयजल आपूर्ति के लिए प्रस्तावित झील के संबंध में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली.
इस दौरान सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गैरसैंण में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए जिस झील का निर्माण होना है, उसकी ऊंचाई 29.70 मीटर आ रही है. जिसकी डीपीआर पुनरीक्षित की जा रही है. वहीं, झील का निर्माण कार्य लगभग 1 माह में पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ेंः फीस माफी को लेकर गढ़वाल विवि में ABVP का विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गैरसैंण भराड़ीसैंण आदि तमाम क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए डीपीआर को शीघ्र तैयार करने के आदेश दिए. जिससे कि गैरसैंण समेत आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति जल्द सुचारू हो सके.