ऋषिकेश: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटर मार्गों की प्रगति को लेकर विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई. ये बैठक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ली. विधान सभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश समाप्त होने पर निर्माण कार्यों को तेजी से और निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जाए.
विधानसभा अध्यक्ष ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने विभाग के अधिकारियों से रायवाला क्षेत्र में निर्माणाधीन मोटर मार्ग और एम्स रोड सहित विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बीस बीघा, शिवाजी नगर के आंतरिक मोटर मार्ग, सुमन बिहार, भट्टोंवाला प्लांटेशन, गुमानीवाला, हरिपुर कला और नई बस्ती मोतीचूर सहित अन्य क्षेत्रों में जहां कार्य पूरा हो चुका है, उन मार्गों का शीघ्र ही उद्घाटन करवाया जाए.
ये भी पढ़ें: प्रीतम का कोरोना को लेकर वार, रोकथाम में फेल हुई सरकार
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता पूर्वक काम शीघ्र पूरे किए जाएं, ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि विकास के कार्यों में सहयोग दें. साथ ही निर्माण कार्यों में सजग प्रहरी की भूमिका निभाएं.