ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 8:47 AM IST

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर कोराेनावायरस को लेकर प्रशासन ,एम्स प्रशासन और राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक की.

ऋषिकेश
विधानसभा अध्यक्ष ने ली मीटिंग

ऋषिकेश : कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं उन्होंने कैंप कार्यालय पर प्रशासन, एम्स प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सतर्कता, सुरक्षा और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता के लिए छिड़काव एवं जागरूकता के लिए अधिक से अधिक होल्डिंग लगाए जाने चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों से पर जाने से बचना चाहिए.
बैठक में एम्स ऋषिकेश के इंस्पेक्शन कंट्रोलर ऑफिसर डॉ. पुनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि एम्स ने कोरोना वायरस से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश,हरिद्वार और आसपास के सभी अस्पतालों को आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाएगा. उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने कहा है कि जल्दी ही सभी विभागों की बैठक कर स्वच्छता एवं जागरूकता के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट फैसला: कोरोना से लड़ने के लिये बढ़ाया गया 10 करोड़ का बजट, 60 करोड़ रुपये जारी

एसपीएस राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनएस तोमर ने कहा है कि चिकित्सालय में 12 बेड आपातकालीन स्थिति के लिए आरक्षित किए गए हैं. उन्होंने कहा है कि जागरूकता की दृष्टि से जगह-जगह पर स्वच्छता एवं सतर्कता को लेकर होल्डिंग लगाए गए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता की दृष्टि से प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन को होल्डिंग आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए. ताकि इस वायरस से बचा जा सके. उन्होंने कहा है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है परंतु सतर्कता,जागरूकता एवं सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है.

ऋषिकेश : कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं उन्होंने कैंप कार्यालय पर प्रशासन, एम्स प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सतर्कता, सुरक्षा और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता के लिए छिड़काव एवं जागरूकता के लिए अधिक से अधिक होल्डिंग लगाए जाने चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों से पर जाने से बचना चाहिए.
बैठक में एम्स ऋषिकेश के इंस्पेक्शन कंट्रोलर ऑफिसर डॉ. पुनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि एम्स ने कोरोना वायरस से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश,हरिद्वार और आसपास के सभी अस्पतालों को आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाएगा. उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने कहा है कि जल्दी ही सभी विभागों की बैठक कर स्वच्छता एवं जागरूकता के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट फैसला: कोरोना से लड़ने के लिये बढ़ाया गया 10 करोड़ का बजट, 60 करोड़ रुपये जारी

एसपीएस राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनएस तोमर ने कहा है कि चिकित्सालय में 12 बेड आपातकालीन स्थिति के लिए आरक्षित किए गए हैं. उन्होंने कहा है कि जागरूकता की दृष्टि से जगह-जगह पर स्वच्छता एवं सतर्कता को लेकर होल्डिंग लगाए गए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता की दृष्टि से प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन को होल्डिंग आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए. ताकि इस वायरस से बचा जा सके. उन्होंने कहा है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है परंतु सतर्कता,जागरूकता एवं सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.