ऋषिकेश: गैरसैंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का ऋषिकेश पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. दून तिराहा पर मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. विधानसभा अध्यक्ष अपने काफीले के साथ रेलवे रोड होते हुए स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चौक पहुंचे.
इंद्रमणि बडोनी चौक पहुंचने पर उन्होंने इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने स्व. इंद्रमणि बडोनी चौक पर आंदोलनकारी महिलाओं को सम्मानित भी किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद पूरे प्रदेश में पर्व से पहले ही होली की खुशी जैसा माहौल है. उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी हम सब के लिए होली का तोहफा है.
यह भी पढ़ें-होली पर बाजारों में बढ़ी रौनक, बैठकी-खड़ी होली का भी दिखा अनोखा संगम
इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में टीका लगा कर स्पीकर का अभिवादन किया. इस दौरान जश्न का माहौल रहा व आतिशबाजी भी की गई. विधानसभा अध्यक्ष के साथ सभी ने जमकर नृत्य भी किया. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी का फैसला सभी राज्य आंदोलनकारियों के लिए एक समान है. यह फैसला उन सभी शहीद राज आंदोलनकारियों के लिए श्रद्धांजलि भी है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह फैसला पृथक राज्य के संघर्ष में हजारों महिलाओं, पुरुषों एवं आंदोलनकारीयों के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने से निसंदेह पलायन पर रोक अवश्य लगेगी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह हमेशा से ही पहाड़ की राजधानी पहाड़ में बनाए जाने के पक्ष में थे.