ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा निकालेगी संकल्प यात्रा, 50 हजार परिवारों को जोड़ने का रखा लक्ष्य - सपा की संकल्प यात्रा

समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 1 जुलाई को समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर संकल्प यात्रा निकालने जा रही है. इस दौरान पार्टी ने करीब 50 हजार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

upcoming assembly elections 2022
upcoming assembly elections 2022
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 12:33 PM IST

देहरादून: आगामी 1 जुलाई को समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर संकल्प यात्रा निकालने जा रही है. समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी राज्य के दौरे पर सितंबर में आएंगे.

सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान (Dr. Satyanarayan Sachan) ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के 20 साल के शासन से राज्य की स्थिति बदतर हो चुकी है, क्योंकि दोनों पार्टियां ध्रुवीकरण (polarization) की राजनीति करती हैं.

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा निकालेगी संकल्प यात्रा.

समाजवादी पार्टी निकालेगी संकल्प यात्रा

डॉ. सचान का कहना है कि आगामी एक जुलाई को पार्टी कार्यकर्ता अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन केक नहीं काटा जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन के उपलक्ष में उत्तराखंड में संकल्प यात्रा के माध्यम से व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. इस यात्रा के प्रथम चरण में 50 हजार परिवारों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें- Kumbh covid test fraud: फोटो खिंचवाने से कोई आरोपी बच नहीं सकता- मदन कौशिक

कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े में मदन कौशिक को जिम्मेदार- सपा

डॉ. सचान ने कुंभ कोविड टेस्ट घोटाले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मदन कौशिक इससे पहले शहरी विकास मंत्री और शासकीय प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. जिस तरह से हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना टेस्ट घोटाला हुआ है, उसकी सारी जिम्मेदारी मदन कौशिक को लेनी चाहिए.

सपा ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने हरिद्वार कुंभ घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

देहरादून: आगामी 1 जुलाई को समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर संकल्प यात्रा निकालने जा रही है. समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी राज्य के दौरे पर सितंबर में आएंगे.

सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान (Dr. Satyanarayan Sachan) ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के 20 साल के शासन से राज्य की स्थिति बदतर हो चुकी है, क्योंकि दोनों पार्टियां ध्रुवीकरण (polarization) की राजनीति करती हैं.

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा निकालेगी संकल्प यात्रा.

समाजवादी पार्टी निकालेगी संकल्प यात्रा

डॉ. सचान का कहना है कि आगामी एक जुलाई को पार्टी कार्यकर्ता अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन केक नहीं काटा जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन के उपलक्ष में उत्तराखंड में संकल्प यात्रा के माध्यम से व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. इस यात्रा के प्रथम चरण में 50 हजार परिवारों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें- Kumbh covid test fraud: फोटो खिंचवाने से कोई आरोपी बच नहीं सकता- मदन कौशिक

कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े में मदन कौशिक को जिम्मेदार- सपा

डॉ. सचान ने कुंभ कोविड टेस्ट घोटाले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मदन कौशिक इससे पहले शहरी विकास मंत्री और शासकीय प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. जिस तरह से हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना टेस्ट घोटाला हुआ है, उसकी सारी जिम्मेदारी मदन कौशिक को लेनी चाहिए.

सपा ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने हरिद्वार कुंभ घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.