ऋषिकेश: कोरोना काल में पुलिस को दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. एक तरफ जहां पुलिस को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर लोगों की मदद करने के लिए भी आगे आना पड़ा है. कोरोना काल में पुलिस के जवान हर जरूरतमंदों तक मदद भी पहुंचा रहे हैं. ऐसे में पुलिस अधिकारियों थानों में लंबित पड़ी विवेचनाएं के लिए समय नहीं निकाल पा रहे है. इसी को लेकर एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने कई थानों के प्रभारियों के साथ बैठक की.
एसपी देहात सिंह ने रानीपोखरी, रायवाला और ऋषिकेश के थाना अध्यक्षों और सभी उप निरीक्षकों की बैठक ली. बैठक में पहले काम की समीक्षा की गई है और लंबित विवेचनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी गई. इसके अलावा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.
पढ़ें- संकट की घड़ी में 'रियल वॉरियर्स' बने NRI, विदेशी जमीन से कर रहे देवभूमि की मदद
इस दौरान एसपी देहात सिंह ने कहा कि सभी थानों को काम संतोषजनक मिला है. कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए है. कोविड-19 की महामारी के चलते थानों में दर्ज मुकदमों की विवेचना काफी समय से लंबित पड़ी है, जिन्हें विवेचना जल्द से जल्द खत्म करने के निर्देश दिए गए है.