देहरादून: डीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर एक नवंबर से पुराने अपराधियों का सत्यापन और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इस अभियान की प्रगति धीमी होने के कारण एसपी सिटी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इस अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 14 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इसके साथ ही अतिरिक्त इनामी बदमाशों के लिए टीम बनाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि डीजी लॉ एंड ऑर्डर के आदेशानुसार दो महीने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय गैंग का सत्यापन कर कार्रवाई कर रहे हैं. जल्द ही जिले में अपराध पर लगाम लग जाएगी.