ETV Bharat / state

कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक संपन्न, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर सोनिया गांधी लगाएंगी मुहर - Congress Legislature Party meeting ends

कल से पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. उत्तराखंड विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर सोमवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में विधानमंडल दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के क्या-्रक्या मुद्दे होगे इस चर्चा की गई. हालांकि इस बैठक में भी कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है.

sonia-gandhi-will-decide-on-the-name-of-leader-of-opposition
कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक संपन्न
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:47 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 9:23 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक संपन्न हो गई है. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायक, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई. हालांकि, विधानमंडल दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष पर कोई फैसला नहीं हो पाया है.

विधानमंडल दल की बैठक में सभी विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें यह सहमति बनी है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर जो फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी, वह सभी को स्वीकार्य होगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद आज 28 मार्च को पहली बार सीएलपी की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कल से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में कौन सीएलपी का नेतृत्व करेंगा, इस बारे में भी चर्चा की गई है. बैठक में सहमति बनी है कि जो फैसला सोनिया गांधी लेंगी वो सभी को स्वीकार्य होगा.

कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक संपन्न
पढ़ें- छात्रों के सिर मुंडवाने का मामला: कॉलेज में हुई थी रैगिंग, सीनियर्स पर ₹5000 जुर्माना, चप्पे-चप्पे पर CCTV

देवेंद्र यादव ने कहा कि इसमें एक प्रस्ताव विधानमंडल दल की बैठक में पारित किया गया है, जिसे वे खुद सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाएंगे. देवेंद्र यादव ने साफ किया है कि उन्हें उम्मीद है कि कल तक नेता प्रतिपक्ष को लेकर कोई ना कोई फैसला जरूर हो जाएगा.
पढ़ें- देहरादून में पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर, साथी आरोपी अभी भी फरार

वहीं, अभी तक नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति न होने के सवाल पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की भी घोषणा होगी. नियुक्ति कब होगी के सवाल पर उन्होंने कहा यदि मेरे पास नेता विपक्ष को चुनने का अधिकार होता तो मैं इसका जवाब जरूर दे देता, लेकिन यह अधिकार मुझे नहीं है. इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को करना है. उनका मानना है कि शीघ्र ही इस दिशा में राष्ट्रीय नेतृत्व कदम उठाएगा.

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक संपन्न हो गई है. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायक, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई. हालांकि, विधानमंडल दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष पर कोई फैसला नहीं हो पाया है.

विधानमंडल दल की बैठक में सभी विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें यह सहमति बनी है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर जो फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी, वह सभी को स्वीकार्य होगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद आज 28 मार्च को पहली बार सीएलपी की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कल से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में कौन सीएलपी का नेतृत्व करेंगा, इस बारे में भी चर्चा की गई है. बैठक में सहमति बनी है कि जो फैसला सोनिया गांधी लेंगी वो सभी को स्वीकार्य होगा.

कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक संपन्न
पढ़ें- छात्रों के सिर मुंडवाने का मामला: कॉलेज में हुई थी रैगिंग, सीनियर्स पर ₹5000 जुर्माना, चप्पे-चप्पे पर CCTV

देवेंद्र यादव ने कहा कि इसमें एक प्रस्ताव विधानमंडल दल की बैठक में पारित किया गया है, जिसे वे खुद सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाएंगे. देवेंद्र यादव ने साफ किया है कि उन्हें उम्मीद है कि कल तक नेता प्रतिपक्ष को लेकर कोई ना कोई फैसला जरूर हो जाएगा.
पढ़ें- देहरादून में पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर, साथी आरोपी अभी भी फरार

वहीं, अभी तक नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति न होने के सवाल पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की भी घोषणा होगी. नियुक्ति कब होगी के सवाल पर उन्होंने कहा यदि मेरे पास नेता विपक्ष को चुनने का अधिकार होता तो मैं इसका जवाब जरूर दे देता, लेकिन यह अधिकार मुझे नहीं है. इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को करना है. उनका मानना है कि शीघ्र ही इस दिशा में राष्ट्रीय नेतृत्व कदम उठाएगा.

Last Updated : Mar 28, 2022, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.