देहरादून: राजधानी में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. आंबेडकर कॉलोनी में बेटे ने संपत्ति के लालच में अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां का गला घोंटकर हत्या कर दी. बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस सनसनीखेज मामले से इलाके के लोग स्तब्ध हैं.
बताया जा रहा है कि 25 जनवरी को मिथिलेश ने टेलीफोन करके कोतवाली डालनवाला को जानकारी दी कि उसकी मां की हत्या हुई है. इसके पीछे मिथिलेश ने अपने भाई और भाभी पर हत्या का शक जताया. मिथिलेश के मुताबिक, संपत्ति के लालच में अक्सर उसका भाई जयवीर और भाभी सोनम उसकी मां सरोज देवी के साथ मारपीट करते थे. उधर, मामले में पुलिस को प्राथमिक जानकारी मिली कि सरोज देवी की हृदय गति रुकने से मौत हुई है.
पढ़ेंः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सबसे बड़े शिकारी का VIDEO VIRAL, देखिए शिकार को ले जाते
मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए सरोज देवी के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई. डालनवाला कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सरोज देवी की मौत की वजह गला घोंटकर हत्या करने की सामने आई है. अब पुलिस टीम ने आरोपी दंपति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. कुछ ही देर में जयवीर और सोनम ने हत्या की बात कबूल ली. मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.