ETV Bharat / state

देहरादून: विवादित जमीन बेचकर फौजी से की लाखों की ठगी, केस दर्ज

देहरादून के रायपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. दरअसल रुद्रप्रयाग निवासी नवीन कुमार जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात है. आरोपियों ने फौजी से विवादित जमीन को बेचकर लाखों की धोखाधड़ी कर डाली है.

etv bharat
बेचकर फौजी से की लाखों की ठगी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:19 PM IST

देहरादून: राजधानी में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला थाना रायपुर क्षेत्र से आया है, जहां एक विवादित ज़मीन को बेचकर आरोपियों ने फौजी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली है. फौजी द्वारा रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने एसआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी और एसआईटी में जांच पूरी होने के बाद शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

रुद्रप्रयाग निवासी नवीन कुमार जम्मू कश्मीर के राजौरी में फौजी पद पर तैनात है. नवीन कुमार की पत्नी आशा चौधरी ने एसआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति नवीन कुमार ने आमवाला तरला में 150 गज जमीन खरीदने के लिए अमित कुमार और विजय कुमार से सौदा तय किया गया था.

सौदा फाइनल होने पर नवीन कुमार ने 3 चेकों के जरिए सात लाख 60 हज़ार रुपए का भुगतान कर दिया था और ज़मीन की रजिस्ट्री 18 दिसंबर 2019 में तय हुई थी. लेकिन रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे तो इस जमीन पर सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है. इस पर जब नवीन कुमार ने अपने रुपए वापस मांगें तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे.

ये भी पढ़ें : स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने किया आईटी लैब का निरीक्षण, पेपरलेस विधानसभा सत्र की तैयारियों का लिया जायजा

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि एसआईटी की जांच के बाद रायपुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

देहरादून: राजधानी में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला थाना रायपुर क्षेत्र से आया है, जहां एक विवादित ज़मीन को बेचकर आरोपियों ने फौजी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली है. फौजी द्वारा रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने एसआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी और एसआईटी में जांच पूरी होने के बाद शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

रुद्रप्रयाग निवासी नवीन कुमार जम्मू कश्मीर के राजौरी में फौजी पद पर तैनात है. नवीन कुमार की पत्नी आशा चौधरी ने एसआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति नवीन कुमार ने आमवाला तरला में 150 गज जमीन खरीदने के लिए अमित कुमार और विजय कुमार से सौदा तय किया गया था.

सौदा फाइनल होने पर नवीन कुमार ने 3 चेकों के जरिए सात लाख 60 हज़ार रुपए का भुगतान कर दिया था और ज़मीन की रजिस्ट्री 18 दिसंबर 2019 में तय हुई थी. लेकिन रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे तो इस जमीन पर सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है. इस पर जब नवीन कुमार ने अपने रुपए वापस मांगें तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे.

ये भी पढ़ें : स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने किया आईटी लैब का निरीक्षण, पेपरलेस विधानसभा सत्र की तैयारियों का लिया जायजा

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि एसआईटी की जांच के बाद रायपुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.