डोईवाला: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के बीच सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठन लगातार गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में डोईवाला में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दिव्यांग परिवार को गोद लेकर भरण पोषण का बीड़ा उठाया है.
दरअसल, डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता योगेश राघव ने आपदा की इस घड़ी में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. योगेश राघव अक्सर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं. इस बार उन्होंने जॉलीग्रांट के आदर्श नगर के एक गरीब दिव्यांग परिवार को गोद लेने का काम किया है. साथ ही उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से ठप पड़ा ट्रैवल व्यवसाय, मैक्सी-टैक्सी यूनियन ने सरकार से की राहत देने की मांग
योगेश राघव ने बताया कि वो लगातार कई गांवों में घूमकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. साथ ही उन लोगों तक राहत सामग्री भी पहुंचा रहे हैं. साथ ही कहा कि कई स्कूल और कॉलेज प्रबंधन लॉकडाउन में भी फीस लेने के लिए अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं. उन स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.