मसूरी: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में मसूरी विधानसभा सीट (Mussoorie assembly seat) से सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल (Social Activist Manish Goniyal) ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मनीष गौनियाल ने मसूरी के विकास को लेकर पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मसूरी में 10 साल बीजेपी विधायक और 10 कांग्रेस विधायक रहे लेकिन मसूरी विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं कर पाये हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बेहाल है. स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क सब नदारद हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी योजनाएं लाकर पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है, जबकि योजनाओं के तहत होने वाले कामों में बड़े भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता दोनों भाजपा और कांग्रेस से पूरी तरीके से त्रस्त हो चुकी है. आने वाले समय में निर्दलीय उम्मीदवार को मौका देने जा रही है.
मनीष गौनियाल ने कहा कि वह मसूरी विधानसभा के क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. भ्रमण करने के दौरान लोग समस्याओं के बारे में बात कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक वोट के समय तो नजर आते हैं लेकिन उसके बाद वह क्षेत्र को ही भूल जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गणेश जोशी ने उनके क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सड़क नहीं है. स्कूलों के हाल बदहाल हैं. स्वास्थ्य सुविधाएं लचर हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी
ग्रामीणों का आरोप है कि आज भी गर्भवती महिलाओं या बीमार लोगों को कुर्सी के सहारे अस्पताल पहुंचाया जाता है लेकिन इस समस्याओं से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को कुछ लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वह मसूरी विधानसभा क्षेत्र से अपना दावा पेश करेंगे.