देहरादून: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कई संगठन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून के सामाजिक संगठन 'हमारी पहल' की ओर से जरूरतमंदों को सैनिटाइजर, मास्क और खाद्य सामग्री वितरित की गई. संगठन पुलिस प्रशासन की भी मदद ले रहे हैं.
सामाजिक संगठन की ओर से प्रत्येक दिन नेहरू कॉलोनी और रायपुर थाने में राशन और बने भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को सैनिटाइजर और मास्क जैसी जरूरत की चीजें भी वितरित की जा रही हैं.
सोसाइटी अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को राशन और बना हुआ भोजन वितरित किया जा रहा है. ताकि, कोई भूखा ना रहे. साथ ही, कोरोना संकटकाल में सैनिटाइजर्स और मास्क जैसी जरूरत की चीजें भी लोगों को वितरित की जा रही हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल
वहीं सोसाइटी अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. जिससे कोरोना महामारी का समूल नाश किया जा सके.