मसूरी: कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर की बहुत जरूरी है. यहीं कारण है कि सरकार के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे है. मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज अग्रवाल ने दुकानदारों को मास्क बांटे.
इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की. मनोज अग्रवाल ने कहा कि 8 जून से देश पूर्ण रूप से अनलॉक हो जाएगा. ऐसे में बाहर से पर्यटकों के आने की उम्मीद है. जिससे कोरोना वायरस फैलने का भी खतरा है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
पढ़ें- विधायक गणेश जोशी ने CISF को दी पीपीई किट, कहा- संसाधन मुहैया कराना प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में हर किसी व्यक्ति को मास्क पहनना और हाथों को सैनिटाइज करने के लिए कहा जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.