देहरादून: केदारनाथ धाम में बर्फबारी के आपने पहले तो कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको केदारनाथ धाम में बर्फबारी के अद्भुत नजारे दिखाने जा रहे हैं. जहां प्रकृति लगातार बाबा केदारनाथ का श्रृंगार कर रही है. बाबा केदार का धाम इस समय लगभग 16 फीट बर्फ से ढका हुआ है, हालांकि लोगों का अभी वहां जाना संभव नहीं है.
बाबा केदारनाथ के धाम का नजारा इन दिनों का खूबसूरत नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस बार केदारनाथ धाम में बीते कई सालों की तुलना में ज्यादा बर्फबारी हुई है, जिसके बाद केदारनाथ धाम आधे से ज्यादा ढक गया है. इतना ही नहीं बाबा केदार के धाम के आसपास बनी केदारपूरी पूरी तरह से बर्फ की चादर से ढकी हुई है. फिलहाल बर्फ को हटाने में कई महीनों का वक्त लग सकता है.
पढ़ें-महाशिवरात्रि के दिन पाना चाहते हैं महादेव की कृपा तो अपनाएं पूजा की ये विधि
वहीं केदारनाथ सहित द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ सहित चोपता, दुगलबिट्टा, बनियाकुंड सहित कई उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रुक-रुककर हिमपात हो रहा है. जिससे लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल पा रही है.