देहरादून: हाथीवाला वन मार्ग के पास से तीन वन्य जीव तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से विलुफ्त प्रजाति के दो मुंहे वाले सांप को बरामद किया. सांप की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. वहीं, सांप को न्यायालय के आदेश पर वन विभाग के सुपुर्द किया जाएगा.
तीनों आरोपी सहजान,जहांगीर और सलीम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर निवासी है. जिन्हें दो मुंह वाले सांप के साथ पकड़ा गया. आरोपी सांप को बेचने के फिराक में थे. इस दौरान पुलिस ने इस संबंध में वन विभाग को सूचित किया है और आरोपियों को दुर्लभ प्रजाति के सांप की अवैध तस्करी करने के आरोप में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: जामिया हिंसा : SC की सख्त टिप्पणी- विद्यार्थी होने से हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता
इस मामले में थाना सहसपुर प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तीनों आरोपी दो मुंह वाले सांप की मार्केटिंग का काम करते हैं. दो मुंह वाले सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए में है. जिसके खरीदार आसानी से मिल जाते हैं. आरोपी पैसे कमाने के लालच में दो मुंह वाले सांप को पकड़कर बेचने के लिए जा रहे थे लेकिन, इससे पहले ये आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब होते पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.