देहरादून: आम लोगों के लिए देहरादून जू में प्रदेश का पहला स्नेक हाउस खुल गया है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दून जू में स्नेक हाउस का उद्घाटन किया. इस दौरान यहां प्रमुख वन संरक्षक जयराज और जू से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
वैसे देहरादून जू में स्नेक हाउस के उद्घाटन का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस स्नेक हाउस में कोबरा, पाइथन समेत कुल 12 प्रजातियों के सांपों को रखा गया है. खास बात ये है कि यहां सांपों के बारे में न उनकी जानकारियां लोगों को मिलेगी बल्कि सांप से जुड़ी तमाम भ्रांतियों से भी आम लोग अवगत हो पाएंगे.
पढ़ेंः नए साल के पहले दिन मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
प्रदेश का पहला सांप बाड़ा होने के चलते देहरादून जू में इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है. बता दें देहरादून जू को बेहतर बनाने के लिए वन विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जबकि, पर्यटक स्थल मसूरी के रास्ते में होने के चलते इसमें पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.