मसूरी: गर्ल्स इंटर कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर में जहरीला सांप घुसने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी. मसूरी वन विभाग के कर्मचारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और सांप को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया.
वन अधिकारी ने बताया कि लोगों ने गर्ल्स इंटर कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर में एक जहरीला सांप घुसने की सूचना दी थी. वन विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर समय रहते सांप को पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि सांप जहरीली प्रजाति का था. अगर वह किसी को काट लेता तो उसकी जान जा सकती थी.
ये भी पढ़ें: चारधाम से जुड़े पुजारी समुदाय ने सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज
अधिकारी ने बताया कि इस समय कोरोना कर्फ्यू चल रहा है. ऐसे में सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम है, जिससे सांप जंगलों से निकल कर शहरी आबादी का रुख कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.