ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क (Rajaji Tiger Reserve Park) क्षेत्र अंतर्गत गौहरी रेंज में बाघ खाला के पास चंदन के तकरीबन दर्जन भर पेड़ों पर तस्करों ने आरी चलाने (Smugglers used saws on a dozen trees of sandalwood) का मामला सामने आया है. कई पेड़ों को काटकर ले जाया भी गया है. सबूत के तौर पर कई कटे हुए पेड़ मौके पर मिले हैं. मगर, पार्क प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामला मीडिया के सामने आया तो पार्क प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. मामले में अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
आरोप है कि चंदन तस्करों ने स्वर्गाश्रम क्षेत्र के बाघ खाला के पास राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अंदर घुसकर चंदन के पेड़ों पर खुलेआम आरी चला दी. मौके पर चंदन के पेड़ों के कटने के सबूत मौजूद हैं. दर्जनों चंदन के पेड़ पार्क क्षेत्र के अंदर कटे हुए पड़े हैं. कई पेड़ों की डाट भी मौके पर मौजूद हैं. दर्जनों पेड़ों को काटकर ले जाया भी गया है. इतना सब कुछ होने के बावजूद पार्क प्रशासन तस्करों की इस कार्रवाई से बेखबर रहा.
पढे़ं- दक्षिण भारत में ही नहीं ऋषिकेश में भी है लाल चंदन का पेड़, सता रहा 'पुष्पा' का डर !
मामला प्रकाश में आया तो पार्क प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए नजर आ रहे हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गोहरी रेंजर मदन सिंह रावत ने बताया कि यह मामला मीडिया के माध्यम से ही उनके संज्ञान में आया है. मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सूत्रों का दावा है कि चंदन के पेड़ों पर तस्करों ने आरी आजकल में नहीं बल्कि दीपावली के त्योहार से पहले चलाई गई है.
वहीं, इस गतिविधि ने पार्क क्षेत्र के अधिकारियों की गश्त पर भी सवाल उठाए हैं. जानकारों के मुताबिक, वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक चंदन के पेड़ की कीमत लाखों में है. ऐसे में पार्क क्षेत्र से पेड़ों को काटा जाना कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है.