ऋषिकेश: नशे के खिलाफ अभियान चला कर IDPL चौकी पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 10 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल गोल चक्कर के निकट वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान संदिग्ध रूप से जा रहे एक युवक को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोक लिया. युवक के हाथ में मौजूद बैग से पुलिस को गांजा बरामद हुआ.
पढ़ें- लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास, उत्तराखंड में शुरू हुआ जश्न, महिलाओं ने मनाई होली
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया आरोपी की पहचान रोशन राजभर निवासी गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है. आरोपी गांजा कहां से ला रहा था और कहां सप्लाई कर रहा था इस संबंध में आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल और एसओजी देहात प्रभारी दीपक धारीवाल जांच में जुट गए हैं. बता दें मित्र पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके तरह प्रदेशभर में कार्रवाई की जा रही है. हर दिन नशा तस्करों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है.