ऋषिकेश: रायवाला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
क्षेत्र में नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए देहरादून एसएसपी के आदेश जारी करने के बाद पुलिस ने लगातार नशे की तस्करी करने वालों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. रायवाला पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर में 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल करने वाली कार को भी सीज कर दी गई है.
पढ़ें- स्कूटी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे हरीश रावत, बोले- सरकार ने दिया प्राकृतिक संपदा की लूट का लाइसेंस
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चन्द पुजारी ने बताया कि सत्यनारायण मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक कार हरिद्वार की ओर से आती हुई दिखाई दी. कार को रोककर जब इसकी चेकिंग की गई तो उसमें से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया तस्कर का नाम इमरान है, जो हरिद्वार का रहने वाला है.