देहरादूनः मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर आगामी 10 और 15 जून को केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल के लिए वर्चुअल रैली करेंगे. इस वर्चुअल रैली के जरिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनता से रूबरू होंगे.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर प्रदेश भर में बीजेपी ने अपने कई कार्यक्रम तय किए हैं. हालांकि, कोविड-19 के चलते इन कार्यक्रमों का तौर तरीका बदला हुआ है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की 2 वर्चुअल रैलियां होनी है. जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाग लेंगे.
-
@BJP4UK प्रदेश अध्यक्ष @bansidharbhagat के अनुसार #Modi1Year पर उत्तराखंड में 2वर्चुअल रैली आयोजित होंगी।इनमें10जून को केंद्रीयमंत्री @smritiirani कुमाऊं रैली को साँय3बजे व15जून को केंद्रीय रक्षामंत्री @rajnathsingh गढ़वाल रैली को प्रातः10बजे संबोधित करेंगे।@tsrawatbjp @ajaeybjp pic.twitter.com/8bkF2d9Vds
— Dr. Devendra Bhasin (@DrDBhasin) June 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@BJP4UK प्रदेश अध्यक्ष @bansidharbhagat के अनुसार #Modi1Year पर उत्तराखंड में 2वर्चुअल रैली आयोजित होंगी।इनमें10जून को केंद्रीयमंत्री @smritiirani कुमाऊं रैली को साँय3बजे व15जून को केंद्रीय रक्षामंत्री @rajnathsingh गढ़वाल रैली को प्रातः10बजे संबोधित करेंगे।@tsrawatbjp @ajaeybjp pic.twitter.com/8bkF2d9Vds
— Dr. Devendra Bhasin (@DrDBhasin) June 7, 2020@BJP4UK प्रदेश अध्यक्ष @bansidharbhagat के अनुसार #Modi1Year पर उत्तराखंड में 2वर्चुअल रैली आयोजित होंगी।इनमें10जून को केंद्रीयमंत्री @smritiirani कुमाऊं रैली को साँय3बजे व15जून को केंद्रीय रक्षामंत्री @rajnathsingh गढ़वाल रैली को प्रातः10बजे संबोधित करेंगे।@tsrawatbjp @ajaeybjp pic.twitter.com/8bkF2d9Vds
— Dr. Devendra Bhasin (@DrDBhasin) June 7, 2020
ये भी पढ़ेंः बिहार की वर्चुअल रैली में बोले शाह- चुनाव नहीं, आत्मनिर्भर भारत की है तैयारी
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने ट्वीट कर बताया है कि 10 जून को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कुमाऊं रैली को शाम 3 बजे संबोधित करेंगी. वहीं, 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल में सुबह 10 बजे वर्चुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे.