देहरादून: अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और आपने स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है तो यह खबर आपके लिए है. स्मार्ट राशन कार्ड तैयार कर रही एजेंसी ने स्मार्ट राशन कार्ड की छपाई का काम शुरू कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि राशन कार्ड की छपाई का काम पूरा होते ही जल्द ही वितरण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक स्मार्ट राशन कार्ड की कीमत 50 रुपए के आसपास रहेगी.
बता दें कि शुरुआती दौर में उन राशन डीलरों की दुकानों के स्मार्ट राशन कार्ड बन रहे हैं जिनके 90 फीसद उपभोक्ताओं के सत्यापन का काम पूरा हो चुका है. जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून जसवंत सिंह कंडारी के मुताबिक, देहरादून जिले में 1050 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें हैं. जिसमें कुल पौने चार लाख राशन कार्ड धारक हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में जल्द बनेंगे तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, डीपीआर तैयार
ऐसे में स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए फिलहाल सभी राशन कार्ड धारकों द्वारा दी गई जानकारियों का आधार कार्ड से मिलान किया जा रहा है ताकि स्मार्ट कार्ड में कोई गलत डाटा न छपे.
पढ़ें- हरक के चुनाव न लड़ने के ऐलान से भाजपा में 'भूकंप', हृदयेश बोलीं- कष्ट करुंगी दूर
जानकारी के लिए बता दें कि राशन कार्ड धारकों के नियमित राशन कार्ड को स्मार्ट बनाने की कवायद एक साल पहले ही शुरू हो चुकी थी. इस दौरान स्मार्ट राशन कार्ड के लिए कई चरणों में उपभोक्ताओं का सत्यापन भी किया गया. जिससे कि किसी भी अपात्र को राशन कार्ड न मिल सके.