देहरादून: राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी का कार्य कछुआ गति से चल रहा है जिसके कारण मुख्य बाजार से लेकर शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़कों पर जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के सबसे व्यस्ततम रहने वाले पलटन बाजार का भी सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी के तहत किया जाना है. ऐसे में पलटन बाजार में सबसे पहले नाली बनाने का काम शुरू किया गया, जो अब पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नालियां हादसों दे रही हादसों को दावत
स्मार्ट सिटी के तहत पलटन बाजार के सौंदर्यीकरण का काम कछुआ की गति से चल रहा है. जिससे यहां के व्यापारी और दुकानदार खासे नाराज हैं. उनकी मानें तो वैसे ही कोरोना काल में काम धंधा पूरी तरह से चौपट है उसके उपर से यहां की खुलली नालियां हादसों को दावत दे रही हैं.
पढ़ें- पढ़ें- पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, बालकृष्ण बोले- सैकड़ों मरीज हो चुके ठीक
स्मार्ट सिटी का काम पड़ा बंद
दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पिछले 15 दिनों से स्मार्ट सिटी का काम बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा इस दौरान नगर निगम मेयर ने एक बार भी आकर यह जानने का प्रयास नहीं किया कि इस समस्या का क्या समाधान होगा. ऐसे में व्यापारी जहां इन दिनों संकट काल में रोजी-रोटी से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ खुली नालियां भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं.
पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 37 नए मरीज, 1692 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 895 स्वस्थ
उधर स्मार्ट सिटी के शहर में चलने वाले कार्य को लेकर देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि फिलहाल कोरोना वायरस के चलते शहर में ट्रैफिक व आवाजाही का वॉल्यूम कम है. उन्होंने बताया जैसे-जैसे आने वाले दिनों में स्कूल कॉलेज खुलेंगे वैसे-वैसे सड़कों पर भार बढ़ेगा. अरुण मोहन जोशी ने कहा आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी के कार्य से जनता को परेशानी और अधिक बढ़ने वाली है. डीआईजी जोशी के मुताबिक स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों पर ट्रैफिक से लेकर अन्य समस्याओं के लिए एसपी ट्रैफिक को स्मार्ट सिटी अधिकारियों से सामंजस्य से बनाकर व्यवस्थित समाधान निकालने के निर्देशित दिए गए हैं.