ऋषिकेश: तीर्थनगरी में इन दिनों तहबाजारी ठेकेदारों ने छोटे व्यापारियों के साथ लूट मचा रखी है. तहबाजारी का ठेका मिलने के बाद ठेकेदार नियम से ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं. साथ ही ठेकेदारों द्वारा पर्ची पर कोई हस्ताक्षर नहीं किये जाते. लेकिन निगम के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं.
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा तहबाजारी का ठेका मिलने के बाद ठेकेदारों द्वारा तीर्थनगरी में जमकर लूट मचाने की शिकायतें आ रही हैं. जानकारी के अनुसार ठेकेदारों द्वारा नियमों को दरकिनार कर ठेला और रेहड़ी लगाने वाले लोगों से कई गुना पैसा वसूल किये जा रहे हैं.
पढे़ं- कोर्ट के आदेश के बाद अधर में लटका कण्वाश्रम का कार्य, महाराज बोले- रखा जाएगा ठोस तथ्य
एम्स रोड पर राजमा चावल की ठेली लगाने वाले अमित कुमार ने बताया कि नगर निगम के लोग हर दिन 24 रुपये की पर्ची तहबाजारी के नाम पर काटते हैं. एम्स रोड पर एक नहीं बल्कि कई लोगों की 24-24 रुपए की पर्चियां काटी जा रही हैं. जबकि, नियम के अनुसार 10 रुपये से ज्यादा की पर्ची नहीं काटी सकती. वहीं शिकायत है कि अधिक रुपये लेने पर विरोध करने वाले को ठेकेदारों द्वारा धमकाया भी जा रहा है.
ऋषिकेश मुख्य नगर आयुक्त चतर सिंह चौहान ने बताया कि इस तरह का कोई भी मामला उनके संज्ञान में नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर पर्चियां काटने में नियमों को तोड़ा जा रहा है तो इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि तहबाजारी के रूप में ठेकेदार द्वारा अधिकतम 10 रुपये की पर्ची काटी जा सकती है. अगर ठेकेदार 24 रुपये की पर्ची काट रहा है तो यह जांच का विषय है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.