देहरादून: राजधानी पुलिस ने लाखों की कीमत के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर पुलिस टीम नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. तस्करी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारी लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में आज पुलिस टीम ने शिमला बाइपास रोड के पास एक होटल के बाहर एक संदिग्ध को पकड़ा. उसकी चेकिंग की गई तो उसके पास से पुलिस टीम को 16.40 ग्राम स्मैक, एक इलेट्रॉनिक तराजू और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ. बरामद स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
पढ़ेंः ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, चौकी इंचार्ज सस्पेंड
पटेल नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा कि आरोपी राशिद ने अपने कूबलनामे में बताया कि वह स्मैक बरेली से लाता था और देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में बेचा करता था. आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं, आरोपी का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा.