ETV Bharat / state

बजट पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, सीएम त्रिवेंद्र ने दिए हर सवालों के जवाब - नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. छठे दिन विधानसभा सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से चली. सदन की कार्रवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सदन में मौजूद रहे. बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार को कई बार घेरने की कोशिश की और बजट में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया.

बजट पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 12:01 AM IST

देहरादून: छठे दिन विधानसभा सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से चली. सदन की कार्रवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सदन में मौजूद रहे. सत्र में मुख्यमंत्री त्रिेवेंद्र सिंह रावत ने जल विद्युत निगम लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2016-17 का वार्षिक लेखा को सदन के पटल पर रखा. इसके साथ ही सदन में सर्वसम्मति से तीन विधेयक पारित किए गए. बजट पर चर्चा के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही गुरुवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

पढे़ं- ALERT! उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का डबल अटैक, दो दिन ठिठुरने को रहिए तैयार

बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार को कई बार घेरने की कोशिश की और बजट में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया. इसके साथ ही विपक्ष ने प्रदेश के तमाम मुद्दों को सदन के पटल पर उठाया और उसके लिए बजट में किए गए प्रावधानों पर चर्चा भी की. बजट पर चर्चा शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को कई सुझाव भी दिए.

undefined
सीएम त्रिवेंद्र ने विपक्ष के सवालों के दिए जवाब

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सदन के भीतर कहा-

  • सरकार को वक्त रहते प्रदेश की सड़कों की हालत को सुधार लेना चाहिए.
  • सरकार को सड़कों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
  • प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई गई है.
  • प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी है.
  • आयुष्मान योजना से मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है.
  • चिकित्सा सुविधा और आयुष्मान योजना की सरकार वास्तविक जानकारी लेनी चाहिए.
  • सरकार प्रदेश में डायलिसिस की सुविधा फ्री करे
  • प्रदेश में नौजवान बेरोजगार, इसके लिए सरकार को करनी चाहिए पहल
  • प्रदेश के किसान कर्ज से डूबे.
  • सरकार को किसानों को उनके फसल के दाम समय पर देना चाहिए.

इसके साथ ही बजट चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी में बस अड्डे के लिए सरकार ने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सरकार हल्द्वानी में बस अड्डा नहीं बनाएगी और अगर बनाएगी भी तो जिस तरह से हल्द्वानी में कांग्रेस ने बस अड्डा बनाने की बात कही थी वैसा ये सरकार नहीं बनाएगी.

undefined

विपक्ष के सवालों पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जवाब

  • सरकार ने शिक्षा, कृषि और उद्योग को ध्यान में रखकर बजट पेश किया.
  • गन्ना किसानों के भुगतान में सरकार ने प्राइवेट मिलों को समय से भुगतान किया.
  • प्राइवेट गन्ना मिलों के लिए सरकार ने सॉफ्ट लोन देने की व्यवस्था की.
  • अभी तक किसी भी धान किसान का एक रुपया भी बकाया नहीं.
  • धान किसानों को उनके एकाउंट में ऑनलाइन भुगतान किया गया.
  • इस बजट में शून्य फीसदी ब्याज पर किसानों को लोन देने की व्यवस्था
  • किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध हो रही.
  • किसानों के लिए भारत सरकार ने 3,340 करोड की योजना स्वीकृत की.
  • इस योजना के तहत प्रदेश के 50 हज़ार किसानों को लाभ मिलेगा.
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपए टोकन राशि भी दे दी गई है.
  • प्रदेश के लगभग सभी परिवारों को बिजली मिल रही है.
  • मार्च 2019 तक प्रदेश के सभी परिवारों को ग्रील के माध्यम से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.
  • पहाड़ों पर जल्द शुरू होगा चीड़ की पत्तियों से डीजल और पेट्रोल बनाने और बिजली बनाने का काम
  • अटल आयुष्मान योजना के तहत सभी परिवारों को कवर किया जा रहा है.
  • जल्द ही अटल आयुष्मान योजना की कमियों को भी दूर कर लिया जाएगा.
  • इस साल के अंत तक सभी जिलों में 4 बेड के आईसीयू अस्पताल हो जाएंगे.
  • प्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी को एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई.
  • जल्द ही हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कैंसर के इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
  • प्रदेश में रेल परियोजना का काम बहुत तेजी से चल रहा है और 2024 तक रेल के माध्यम से चारों धामों को जोड़ दिया जाएगा.
  • प्रदेश के अनाथ बच्चों के लिए पांच फीसदी आरक्षण का भी प्रावधान.
  • प्रदेश के कुपोषित बच्चों को हर 2 दिनों में दूध प्रदान प्रदान की करने का प्रावधान.
  • प्रदेश सरकार ने पेयजल के लिए बड़ी प्लानिंग की.
  • सरकार सूर्यधार परियोजना, सोमबांध परियोजना, मलड़ुम परियोजना जल्द ही शुरू करेगी इससे किसानों को सिंचाई और पेयजल आसानी से उपलब्ध होगा.
undefined

देहरादून: छठे दिन विधानसभा सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से चली. सदन की कार्रवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सदन में मौजूद रहे. सत्र में मुख्यमंत्री त्रिेवेंद्र सिंह रावत ने जल विद्युत निगम लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2016-17 का वार्षिक लेखा को सदन के पटल पर रखा. इसके साथ ही सदन में सर्वसम्मति से तीन विधेयक पारित किए गए. बजट पर चर्चा के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही गुरुवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

पढे़ं- ALERT! उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का डबल अटैक, दो दिन ठिठुरने को रहिए तैयार

बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार को कई बार घेरने की कोशिश की और बजट में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया. इसके साथ ही विपक्ष ने प्रदेश के तमाम मुद्दों को सदन के पटल पर उठाया और उसके लिए बजट में किए गए प्रावधानों पर चर्चा भी की. बजट पर चर्चा शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को कई सुझाव भी दिए.

undefined
सीएम त्रिवेंद्र ने विपक्ष के सवालों के दिए जवाब

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सदन के भीतर कहा-

  • सरकार को वक्त रहते प्रदेश की सड़कों की हालत को सुधार लेना चाहिए.
  • सरकार को सड़कों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
  • प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई गई है.
  • प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी है.
  • आयुष्मान योजना से मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है.
  • चिकित्सा सुविधा और आयुष्मान योजना की सरकार वास्तविक जानकारी लेनी चाहिए.
  • सरकार प्रदेश में डायलिसिस की सुविधा फ्री करे
  • प्रदेश में नौजवान बेरोजगार, इसके लिए सरकार को करनी चाहिए पहल
  • प्रदेश के किसान कर्ज से डूबे.
  • सरकार को किसानों को उनके फसल के दाम समय पर देना चाहिए.

इसके साथ ही बजट चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी में बस अड्डे के लिए सरकार ने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सरकार हल्द्वानी में बस अड्डा नहीं बनाएगी और अगर बनाएगी भी तो जिस तरह से हल्द्वानी में कांग्रेस ने बस अड्डा बनाने की बात कही थी वैसा ये सरकार नहीं बनाएगी.

undefined

विपक्ष के सवालों पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जवाब

  • सरकार ने शिक्षा, कृषि और उद्योग को ध्यान में रखकर बजट पेश किया.
  • गन्ना किसानों के भुगतान में सरकार ने प्राइवेट मिलों को समय से भुगतान किया.
  • प्राइवेट गन्ना मिलों के लिए सरकार ने सॉफ्ट लोन देने की व्यवस्था की.
  • अभी तक किसी भी धान किसान का एक रुपया भी बकाया नहीं.
  • धान किसानों को उनके एकाउंट में ऑनलाइन भुगतान किया गया.
  • इस बजट में शून्य फीसदी ब्याज पर किसानों को लोन देने की व्यवस्था
  • किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध हो रही.
  • किसानों के लिए भारत सरकार ने 3,340 करोड की योजना स्वीकृत की.
  • इस योजना के तहत प्रदेश के 50 हज़ार किसानों को लाभ मिलेगा.
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपए टोकन राशि भी दे दी गई है.
  • प्रदेश के लगभग सभी परिवारों को बिजली मिल रही है.
  • मार्च 2019 तक प्रदेश के सभी परिवारों को ग्रील के माध्यम से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.
  • पहाड़ों पर जल्द शुरू होगा चीड़ की पत्तियों से डीजल और पेट्रोल बनाने और बिजली बनाने का काम
  • अटल आयुष्मान योजना के तहत सभी परिवारों को कवर किया जा रहा है.
  • जल्द ही अटल आयुष्मान योजना की कमियों को भी दूर कर लिया जाएगा.
  • इस साल के अंत तक सभी जिलों में 4 बेड के आईसीयू अस्पताल हो जाएंगे.
  • प्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी को एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई.
  • जल्द ही हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कैंसर के इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
  • प्रदेश में रेल परियोजना का काम बहुत तेजी से चल रहा है और 2024 तक रेल के माध्यम से चारों धामों को जोड़ दिया जाएगा.
  • प्रदेश के अनाथ बच्चों के लिए पांच फीसदी आरक्षण का भी प्रावधान.
  • प्रदेश के कुपोषित बच्चों को हर 2 दिनों में दूध प्रदान प्रदान की करने का प्रावधान.
  • प्रदेश सरकार ने पेयजल के लिए बड़ी प्लानिंग की.
  • सरकार सूर्यधार परियोजना, सोमबांध परियोजना, मलड़ुम परियोजना जल्द ही शुरू करेगी इससे किसानों को सिंचाई और पेयजल आसानी से उपलब्ध होगा.
undefined
Intro:नोट - फीड लाइव यू से भेजी गई है, फोल्डर का नाम "देहरादून बजट चर्चा" है।


विधानसभा सत्र के छठे दिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली। सदन की कार्रवाई के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सदन में मौजूद रहे। छठे दिन सदन की कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने जल विद्युत निगम लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2016-17 का वार्षिक लेखा प्रतिवेदन को सदन पटल पर रखा गया। इसके साथ ही सदन में सर्वसम्मति से तीन विधेयक पारित किए गए। और फिर बजट पर चर्चा किया गया। और बजट पर चर्चा के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही को गुरुवार को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।


Body:बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने सत्ता पक्ष को कई बार घेरने की कोशिश की। और विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर बजट में भेदभाव करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही विपक्ष ने प्रदेश के तमाम मुद्दों को सदन के भीतर उठाया और उसके लिए बजट में किए गए प्रावधानों पर चर्चा किया। बजट पर चर्चा शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को कई सुझाव भी दिए।

नेता प्रतिपक्ष ने सदन के भीतर कहा कि सरकार वक्त रहते प्रदेश की सड़कों की हालत को सुधार ले और सरकार सड़कों को प्राथमिकता दें। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था लचर हो गई है प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना से मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। और सरकार प्रदेश की चिकित्सा सुविधा और आयुष्मान योजना की वास्तविक जानकारी ले। इसके साथ ही प्रदेश में डायलिसिस की सुविधा को सरकार फ्री करें।

वहीं सदन में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश के दो ही मुद्दे मुख्य हैं पहला किसान और दूसरा नौजवान। प्रदेश में नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं सरकार को इसकी जानकारी है लेकिन इसके बावजूद बेरोजगार, रोजगार ढूंढ रहे हैं और सरकार इस पर कोई पहल नहीं कर रही है। इसके साथ ही किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश के किसान कर्ज से डूबे हुए हैं और सरकार इस पर कोई पहल नहीं कर रही है। और सरकार को बस बड़ी बड़ी बातें करना आता है। लेकिन सरकार को चाहिए कि किसानों को उनके फसल का दाम समय पर दे दे। ताकि उन्हें दर दर की ठोकरें ना खानी पड़े और किसानों को किसी लोन की जरूरत नहीं है।

इसके साथ ही बजट चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी में बस अड्डा के लिए सरकार ने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है और मुझे उम्मीद है कि सरकार हल्द्वानी में बस अड्डा नहीं बनाएगी। और अगर बनाएगी भी तो जिस तरह से हमने हल्द्वानी में बस अड्डा बनाने की बात कही थी वैसा यह सरकार नहीं बनाएगी।

बाइट - इन्दिरा हृदयेश (नेता प्रतिपक्ष)

वह सदन के भीतर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट चर्चा पर कहा कि विपक्ष ने बजट पर तमाम सवाल किए हैं। लेकिन इस बजट में शिक्षा, कृषि, उद्योग आदि के क्षेत्रों के लिए अच्छा बजट बनाया गया है। और गन्ना किसानों के भुगतान में सरकार ने प्राइवेट मिलों को समय से भुगतान किया है। इसके साथ ही प्राइवेट गन्ना मिलों के लिए सरकार ने सॉफ्ट लोन देने की व्यवस्था की है जिससे गन्ना किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान मिल सकेगा।

साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी तक किसी भी धान किसान का एक रुपया भी बकाया नहीं है सभी धान किसानों को उनके एकाउंट में ऑनलाइन भुगतान किया गया है। इसके साथ ही इस बजट में शून्य फ़ीसदी ब्याज पर किसानों को लोन देने की व्यवस्था की गई है। और किसानों को समय से यूरिया उपलब्ध हो रही है हालांकि इससे पहले जिस तरह यूरिया की स्मगलिंग हो रही थी लेकिन अब यूरिया इस मामले की कोई भी सूचना नहीं मिल रही है। इसके साथ ही बताया कि किसानों के लिए भारत सरकार ने 3340 करोड की योजना स्वीकृत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के 50 हज़ार किसानों को लाभ मिलेगा। ये योजना 7 साल के लिए है और इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपए टोकन राशि भी दे दिया है।

वहीं चर्चा के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी परिवारों को बिजली मिल रही है चाहे वह सौर ऊर्जा से हो या फिर ग्रील से हो, बिजली सभी को मिल रही है। और मार्च 2019 तक प्रदेश के सभी परिवारों को ग्रील के माध्यम से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही कहा कि पहाड़ों पर चीड़ की पत्तियों से डीजल और पेट्रोल बनाने साथ ही बिजली उत्पाद करने का काम बड़े पैमाने पर शुरू होगा।

बजट पर चर्चा के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान योजना के तहत आ रही कमियों को स्वीकारते हुए कहा कि अटल आयुष्मान योजना के तहत सभी परिवारों को कवर किया जा रहा है। और जल्द ही अटल आयुष्मान योजना की कमियों को भी दूर कर लिया जाएगा। और इस साल के अंत तक सभी जिलों में 4 बेड के आईसीयू अस्पताल हो जाएंगे। इसके साथ ही 26 जनवरी को एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदेश में शुरू कर दी गयी है। और स्वास्थ्य सुविधा हमारी पहली प्रियॉरिटी है और जल्दी हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कैंसर के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

साथ ही बजट चर्चा के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में रेल परियोजना का काम बहुत तेजी से चल रहा है। 2024 तक रेल के माध्यम से चारों धामों को जोड़ दिया जाएगा। प्रदेश के अनाथ बच्चों के लिए पांच फ़ीसदी आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। प्रदेश के कुपोषित माता और बच्चों को चिन्हितकर, अधिकारी मोनेटरिंग कर रहे हैं इसके साथ ही प्रदेश के कुपोषित बच्चों को हर 2 दिनों में दूध प्रदान करने को कहा गया है जिससे बच्चे स्वस्थ रहेंगे।

साथ ही बजट पर चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पेयजल के लिए बड़ी प्लानिंग की है। और सरकार सूर्यधार परियोजना, सोमबांध परियोजना, मलड़ुम परियोजना जल्द ही शुरू करने जा रही है। जिससे किसानों को सिंचाई करने में दिक्कत नहीं आएगी उसके साथ ही लोगों को पेयजल भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा और इस परियोजना से विद्युत पर निर्भरता भी खत्म हो जाएगी।

बाइट - त्रिवेंद्र सिंह रावत (सीएम)





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.