देहरादून: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बड़ी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. वहीं, राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में बीते रोज 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि एक अन्य युवक की भी मौत हुई है लेकिन उसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, आज दो और मरीजों की मौत हो गई है.
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक प्रेम नगर निवासी 70 वर्षीय महिला को 27 अप्रैल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन देर रात महिला की मौत हो गई. इसी तरह श्यामपुर में भी 51 वर्षीय महिला को 25 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
उत्तरकाशी जिले के घनेरी डूंडा निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने की दिक्कत होने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई. हालांकि, व्यक्ति की मौत अभी सस्पेक्टेड है. इसलिए स्वास्थ विभाग युवक को संदिग्ध कोरोना मरीज मानकर चल रहा है.
वहीं, ओल्ड डालनवाला करणपुर निवासी 35 वर्षीय शख्स को परिजनों ने 3 सितंबर को दून अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन शुक्रवार को देर रात युवक ने आईसीयू में दम तोड़ दिया. रायपुर के सी ब्लॉक कॉलोनी के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों ने 28 अगस्त को दून अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गुरुवार को बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. हरिद्वार के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के रहने वाले 57 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज को शनिवार को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने भी आज सुबह दम तोड़ दिया.
पढ़ें- दीपक जोशी पर जांच बैठाने से नाखुश सचिवालय कर्मचारी, बनाई आंदोलन की रणनीति
देहरादून के गुरुद्वारा रोड करनपुर के रहने वाले 48 वर्षीय शख्स को परिजनों ने गुरुवार को दून अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन देर रात करीब 10 बजे मरीज की मौत हो गई. बता दें, दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का आना लगातार जारी है. वर्तमान में करीब 275 से अधिक मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.