ETV Bharat / state

विकासनगर में वन बीट चौकी की हालत जर्जर - उत्तराखंड की हिंदी लेटेस्ट खबरें

विकासनगर में वन बीट चौकी की हालत काफी जर्जर है. जिससे वन संपदा की निगरानी नहीं हो पा रही है.

विकासनगर में वन बीट चौकी की हालत जर्जर
विकासनगर में वन बीट चौकी की हालत जर्जर
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 4:49 PM IST

विकासनगर: समाल्टा क्षेत्र के साहिया पाटन में वन संपदा की निगरानी के लिए वन बीट चौकी वन विभाग चकराता द्वारा स्थापित की गई थी. जिसकी हालत कई वर्षों से जर्जर है. चकराता वन प्रभाग द्वारा साहिया पाटन में वन बीट चौकी स्थापित की गई थी. जिसमें वन संपदा की निगरानी के लिए वन विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए थे.

विकासनगर में वन बीट चौकी की हालत जर्जर.

वर्तमान में वन बीट चौकी के चारों और झाड़ियां उग आई हैं और चौकी की हालत दयनीय हो चुकी है. कई वर्षों से वन विभाग इस चौकी की तरफ देखने तक नहीं आया. जबकि क्षेत्र में वन संपदा की निगरानी एवं फायर सीजन को देखते हुए भी वन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती होनी थी. लेकिन जर्जर हाल वन बीट चौकी के चलते ही यहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार के निर्णयों को बदलने पर तीरथ सरकार कर रही विचार

स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि साहिया पाटन में वन चौकी वन विभाग द्वारा स्थापित की गई थी. लेकिन वर्तमान में किसी कर्मचारी की तैनाती वन विभाग नहीं कर रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग है कि वन विभाग वन बीट चौकी का नवनिर्माण करे, ताकि वन तस्करी पर रोक लगाई जा सके.

विकासनगर: समाल्टा क्षेत्र के साहिया पाटन में वन संपदा की निगरानी के लिए वन बीट चौकी वन विभाग चकराता द्वारा स्थापित की गई थी. जिसकी हालत कई वर्षों से जर्जर है. चकराता वन प्रभाग द्वारा साहिया पाटन में वन बीट चौकी स्थापित की गई थी. जिसमें वन संपदा की निगरानी के लिए वन विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए थे.

विकासनगर में वन बीट चौकी की हालत जर्जर.

वर्तमान में वन बीट चौकी के चारों और झाड़ियां उग आई हैं और चौकी की हालत दयनीय हो चुकी है. कई वर्षों से वन विभाग इस चौकी की तरफ देखने तक नहीं आया. जबकि क्षेत्र में वन संपदा की निगरानी एवं फायर सीजन को देखते हुए भी वन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती होनी थी. लेकिन जर्जर हाल वन बीट चौकी के चलते ही यहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार के निर्णयों को बदलने पर तीरथ सरकार कर रही विचार

स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि साहिया पाटन में वन चौकी वन विभाग द्वारा स्थापित की गई थी. लेकिन वर्तमान में किसी कर्मचारी की तैनाती वन विभाग नहीं कर रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग है कि वन विभाग वन बीट चौकी का नवनिर्माण करे, ताकि वन तस्करी पर रोक लगाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.