ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश मामला: एसआईटी ने पूरी की जांच, शासन को सौंपी रिपोर्ट

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के खिलाफ रची गई हत्या की साजिश मामले में एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है. आज एसआईटी ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है.

Etv Bharat
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश मामला
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 6:06 PM IST

देहरादून: अक्टूबर 2022 में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश जेल से ही रची गई थी. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. जांच में यह खुलासा हुआ है कि सौरऊ बहुगुणा की कार्रवाई से कुमाऊं के आपराधिक प्रवृत्ति के हीरा सिंह बिष्ट को व्यापार में काफी नुकसान हो रहा था. उसी समय से वह सौरभ बहुगुणा से बदला लेने की फिराक में था. इसके बाद जेल में बंद कुछ अपराधियों से हीरा सिंह की मुलाकात हुई. जहां उसने सौरभ बहुगुणा की हत्या का प्लान बनाया.

उधम सिंह नगर पुलिस ने 10 अक्टूबर को इस मामले में जांच शुरू की थी. ग्राम कोटा फॉर्म निवासी हीरा सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया. हीरा सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस ने 3 लोगों और लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उन्हें भी जेल भेज दिया गया. मामले गंभीरता को देखते हुए डीआईजी कुमाऊं ने इस मामले में एक एसआईटी गठित की. एसआईटी की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि हीरा सिंह, सौरभ बहुगुणा की कार्रवाई से बेहद नाराज था.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की एसआईटी करेगी जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा

गिरफ्तार होने के बाद सितारगंज जेल में उसे उत्तर प्रदेश का एक और अपराधी सतनाम मिला. दोनों ने पहले मंत्री के खिलाफ साजिश रची. सतनाम ने उसे कुमाऊं के ही एक और अपराधी का पता दिया. सतनाम ने बताया यह व्यक्ति शूटर का इंतजाम करवा देगा. बकायदा इन लोगों ने सौरभ बहुगुणा की रेकी भी की थी, मगर इस बीच कुछ इनपुट पुलिसकर्मियों के हाथ लग गए. जिसके कारण उनकी प्लानिंग धरी की धरी रह गई.अब इस मामले में खुलासा और एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद डीआईजी कुमाऊं निलेश भरणे ने शासन में रिपोर्ट सबमिट कर दी है. फ़िलहाल उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

पढ़ें-मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के लिए दी ₹20 लाख की सुपारी, ब्याज पर उधार लिए पैसे, 4 गिरफ्तार

देहरादून: अक्टूबर 2022 में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश जेल से ही रची गई थी. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. जांच में यह खुलासा हुआ है कि सौरऊ बहुगुणा की कार्रवाई से कुमाऊं के आपराधिक प्रवृत्ति के हीरा सिंह बिष्ट को व्यापार में काफी नुकसान हो रहा था. उसी समय से वह सौरभ बहुगुणा से बदला लेने की फिराक में था. इसके बाद जेल में बंद कुछ अपराधियों से हीरा सिंह की मुलाकात हुई. जहां उसने सौरभ बहुगुणा की हत्या का प्लान बनाया.

उधम सिंह नगर पुलिस ने 10 अक्टूबर को इस मामले में जांच शुरू की थी. ग्राम कोटा फॉर्म निवासी हीरा सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया. हीरा सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस ने 3 लोगों और लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उन्हें भी जेल भेज दिया गया. मामले गंभीरता को देखते हुए डीआईजी कुमाऊं ने इस मामले में एक एसआईटी गठित की. एसआईटी की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि हीरा सिंह, सौरभ बहुगुणा की कार्रवाई से बेहद नाराज था.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की एसआईटी करेगी जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा

गिरफ्तार होने के बाद सितारगंज जेल में उसे उत्तर प्रदेश का एक और अपराधी सतनाम मिला. दोनों ने पहले मंत्री के खिलाफ साजिश रची. सतनाम ने उसे कुमाऊं के ही एक और अपराधी का पता दिया. सतनाम ने बताया यह व्यक्ति शूटर का इंतजाम करवा देगा. बकायदा इन लोगों ने सौरभ बहुगुणा की रेकी भी की थी, मगर इस बीच कुछ इनपुट पुलिसकर्मियों के हाथ लग गए. जिसके कारण उनकी प्लानिंग धरी की धरी रह गई.अब इस मामले में खुलासा और एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद डीआईजी कुमाऊं निलेश भरणे ने शासन में रिपोर्ट सबमिट कर दी है. फ़िलहाल उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

पढ़ें-मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के लिए दी ₹20 लाख की सुपारी, ब्याज पर उधार लिए पैसे, 4 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.