देहरादून: आरटीओ कार्यालय में फर्जी ट्रांसफर आदेश मामले में देहरादून डीआईजी ने मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है. देहरादून सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी टीम पूरे मामलों की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी.
देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि पूरे मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जाएगी और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा. डीआईजी ने कहा कि एसआईटी को साफ निर्देश दिए गए हैं कि जितनी जल्दी हो सके, पूरे मामले में आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे RTO ट्रांसफर की खबर से शासन में मचा हड़कंप
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर देहरादून आरटीओ की फर्जी ट्रांसफर वायरल हुआ था. जिसमें मौजूदा आरटीओ सहित कई लोगों के ट्रांसफर होने की जानकारी दी गई थी. फर्जी ट्रांसफर पत्र वायरल होने के बाद शासन में हड़कंप मच गया. पूरे मामले में देहरादून आरटीओ दिनेश पठोई ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
क्या था मामला
देहरादून आरटीओ में काम करने वाले परमिट इंचार्ज को व्हाट्सएप पर परिवहन संभागीय अधिकारी देहरादून यानी आरटीओ देहरादून के ट्रांसफर का आदेश प्राप्त हुआ. इस आदेश के अनुसार सुधांशु गर्ग को देहरादून का नया आरटीओ बनाया गया था. आदेश की कॉपी बिल्कुल शासन द्वारा जारी होने वाले आदेश की तरह था. इस पर परिवहन सचिव शैलेश बगोली के हस्ताक्षर थे. जिसके बाद जब देहरादून आरटीओ द्वारा औपचारिक रूप से सचिव परिवहन से बात की गई तो उन्होंने इस तरह के किसी भी आदेश से मना कर दिया.