ETV Bharat / state

देहरादून: छात्रवृत्ति घोटाले में SIT की बड़ी कार्रवाई, कॉलेज संचालक अनिल सैनी गिरफ्तार - News Dehradun

अल्पाइन कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के संचालक अनिल सैनी को बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने कॉलेज संचालक अनिल सैनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Dehradun
छात्रवृत्ति घोटालें में SIT की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 1:50 PM IST

देहरादून: समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा हुए बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 500 करोड़ से अधिक इस घोटाले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने छात्रवृत्ति के नाम सरकारी धन हड़पने मामले में शामिल अल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के संचालक अनिल सैनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. मामले में कोर्ट ने कॉलेज संचालक अनिल सैनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

छात्रवृत्ति घोटालें में SIT की बड़ी कार्रवाई.

जानकारी के मुताबिक, साल 2011 से 2016 तक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देहरादून के प्रेम नगर स्थित अल्पाइन कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संचालक के ऊपर समाज कल्याण छात्रवृत्ति देने के नाम पर सरकारी धन हड़पने का आरोप है. देहरादून व हरिद्वार एसआईटी अपने जांच पड़ताल में यह तथ्य सामने आए हैं कि अल्पाइन कॉलेज के स्वामी व संचालक अनिल सैनी को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जाली दस्तावेज पर सरकारी धन को दिया है. एसआईटी टीम ने अल्पाइन कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के स्वामी अनिल सैनी के खिलाफ थाना प्रेम नगर में धारा 420, 409, 120 बी आईपीसी धारा 13 (2) 13(1)(D) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल में बांट दी गई PHD की डिग्रियां, UTU के पूर्व कुलपतियों के खिलाफ होगी विजिलेंस जांच

बता दें कि समाज कल्याण अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने कॉलेजों में फर्जी दाखिला दिखाकर 500 करोड़ से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाले की जांच नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर दो अलग-अलग एसआईटी टीमों द्वारा राज्य के 13 जिलों में जारी है. एसआईटी टीमों ने अभी तक इस घोटाले में 90 से अधिक निजी शिक्षण संस्थानों समाज कल्याण अधिकारियों दलालों व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है. जबकि, इस घोटाले के मुख्य आरोपी के तौर पर कई निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक, समाज कल्याण अधिकारी व दलालों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

देहरादून: समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा हुए बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 500 करोड़ से अधिक इस घोटाले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने छात्रवृत्ति के नाम सरकारी धन हड़पने मामले में शामिल अल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के संचालक अनिल सैनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. मामले में कोर्ट ने कॉलेज संचालक अनिल सैनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

छात्रवृत्ति घोटालें में SIT की बड़ी कार्रवाई.

जानकारी के मुताबिक, साल 2011 से 2016 तक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देहरादून के प्रेम नगर स्थित अल्पाइन कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संचालक के ऊपर समाज कल्याण छात्रवृत्ति देने के नाम पर सरकारी धन हड़पने का आरोप है. देहरादून व हरिद्वार एसआईटी अपने जांच पड़ताल में यह तथ्य सामने आए हैं कि अल्पाइन कॉलेज के स्वामी व संचालक अनिल सैनी को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जाली दस्तावेज पर सरकारी धन को दिया है. एसआईटी टीम ने अल्पाइन कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के स्वामी अनिल सैनी के खिलाफ थाना प्रेम नगर में धारा 420, 409, 120 बी आईपीसी धारा 13 (2) 13(1)(D) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल में बांट दी गई PHD की डिग्रियां, UTU के पूर्व कुलपतियों के खिलाफ होगी विजिलेंस जांच

बता दें कि समाज कल्याण अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने कॉलेजों में फर्जी दाखिला दिखाकर 500 करोड़ से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाले की जांच नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर दो अलग-अलग एसआईटी टीमों द्वारा राज्य के 13 जिलों में जारी है. एसआईटी टीमों ने अभी तक इस घोटाले में 90 से अधिक निजी शिक्षण संस्थानों समाज कल्याण अधिकारियों दलालों व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है. जबकि, इस घोटाले के मुख्य आरोपी के तौर पर कई निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक, समाज कल्याण अधिकारी व दलालों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.