ETV Bharat / state

धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी दाम गिरे - धनतेरस पर सोना सस्ता

धनतेरस और दीपावली पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. धनतेरस के पहले लगातार सोने के रेट में गिरावट आ रही है. आज (27 अक्टूबर) एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

Silver and Gold price
Silver and Gold price
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 3:29 PM IST

देहरादून: धनतेरस और दीपावली पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. धनतेरस के पहले लगातार सोने के रेट में गिरावट आ रही है. आज (27 अक्टूबर) को एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

27 अक्टूबर को हुई गिरावट के बाद देहरादून में सोने के दाम 49,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी की कीमत आज सुबह 64,542 प्रति किलो कीमत थी, जबकि 26 अक्‍टूबर सुबह इसकी कीमत 65,793 रुपये थी. चांदी के दामों में 1,251 रुपये की गिरावट देखी गई.

अगर पिछले साल अक्टूबर 2020 के हिसाब से देखा जाए तो वर्तमान में सोना अब भी 4 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है. पिछले साल आज के दिन MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 51,079 रुपये थी आज सोना 47,765 रुपये पर बिक रहा है. ऐसे में अब भी रिकॉर्ड लेवल से 3,314 रुपये सस्ता बिक रहा है.

IBJA छुट्टी के दिन जारी नहीं करता रेट: IBJA (Indian Bullion Jewelers Association) शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. वहीं केंद्र सरकार की घोषित छुट्टियों के दिन भी सोना-चांदी के रेट घोषित नहीं किए जाते हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जो रेट जारी होते हैं, उनमें और सर्राफा बाजार की कीमतों में अंतर दिखता है. ऐसा जीएसटी लगने के कारण होता है.

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का तरीका: गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं. इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

देहरादून: धनतेरस और दीपावली पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. धनतेरस के पहले लगातार सोने के रेट में गिरावट आ रही है. आज (27 अक्टूबर) को एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

27 अक्टूबर को हुई गिरावट के बाद देहरादून में सोने के दाम 49,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी की कीमत आज सुबह 64,542 प्रति किलो कीमत थी, जबकि 26 अक्‍टूबर सुबह इसकी कीमत 65,793 रुपये थी. चांदी के दामों में 1,251 रुपये की गिरावट देखी गई.

अगर पिछले साल अक्टूबर 2020 के हिसाब से देखा जाए तो वर्तमान में सोना अब भी 4 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है. पिछले साल आज के दिन MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 51,079 रुपये थी आज सोना 47,765 रुपये पर बिक रहा है. ऐसे में अब भी रिकॉर्ड लेवल से 3,314 रुपये सस्ता बिक रहा है.

IBJA छुट्टी के दिन जारी नहीं करता रेट: IBJA (Indian Bullion Jewelers Association) शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. वहीं केंद्र सरकार की घोषित छुट्टियों के दिन भी सोना-चांदी के रेट घोषित नहीं किए जाते हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जो रेट जारी होते हैं, उनमें और सर्राफा बाजार की कीमतों में अंतर दिखता है. ऐसा जीएसटी लगने के कारण होता है.

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का तरीका: गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं. इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.