देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के नेता इन दिनों अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं. पहले नैनीताल सांसद अजय भट्ट और फिर उसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आये बयानों से बीजेपी की किरकिरी हुई है. लेकिन उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू पार्टी नेताओं का बचाव करते हुए एक कदम आगे बढ़ गए और कह दिया कि शब्दों में क्या रखा है भावनाओं को समझो.
नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने सदन में कहा था कि गर्भवती महिलाएं अगर गरुड़ गंगा के पत्थर को रगड़ कर एक कप पानी के साथ पी ले तो उसकी सामान्य डिलीवरी संभव है. जिसके बाद से उनके बयान की खासी फजीयत हुई थी.
पढे़ं- हिमालयन कॉन्क्लेवः हिमालय को बचाने के लिए एक साथ आए देश के 11 राज्य
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा ऑक्सीजन को लेकर दिए गए एक और बयान ने भी जीव विज्ञान के तमाम वैज्ञानिकों को सख्ते में डाल दिया. जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि गाय एकमात्र ऐसा पशु है जो ऑक्सीजन लेता और छोड़ता है, इसलिये हमने गाय को माता का दर्जा दिया है क्योंकि वह हमें प्राणवायु देती है.
उत्तराखंड नेताओं के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू नेताओं के पक्ष में खड़े हो गए. उनका कहना है कि शब्दों में क्या रखा है, भावनाओं को समझें. श्याम जाजू का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गाय पर ऑक्सीजन को लेकर दिए गए बयान में उनकी भावना अच्छी थी. उन्होंने कहा कि इस पर अभी रिसर्च जारी है.
वहीं अजय भट्ट के बयान पर श्याम जाजू ने कहा कि देवभूमि में ऐसे कई रहस्य हैं. यदि कोई यह सूचना सांसद माननीय सांसद द्वारा दी गई है तो इसमें उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगता है.