ETV Bharat / state

मसूरी स्थित 500 साल पुराने नागदेवता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 7:25 AM IST

मसूरी के नागदेवता मंदिर समिति ने हाथीपांव रोड स्थित नाग मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया.भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने डोली और कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

कलश यात्रा निकालते श्रद्वालु

मसूरी: नाग देवता मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को नाग मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भगवत कथा का शुभारंभ किया गया. इससे पूर्व मसूरी के प्यार कुली भट्टा गांव से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, महिलाओं ने सर पर कलश रखकर नंगे पैर करीब 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया. इस अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

मसूरी में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

मसूरी के नागदेवता मंदिर समिति ने हाथीपांव रोड स्थित नाग मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. इससे पूर्व प्यार कुली भट्टा गांव, मसूरी झील से कलश यात्रा निकाली गई.भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने डोली और कलश यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान नाग देवता के भक्तों ने नागराज के जयमंत्र के साथ कलश यात्रा का शुभारम्भ किया. महिलाओं ने सर पर कलश रख कर,नंगे पैर धुमावदार पहाड़ी रास्ते के करीब 10 किलो मीटर का सफर पैदल तय कर नाग मंदिर पहुंची. स्थानीय निवासी राकेश रावत और होशियार सिंह का मानना है कि कलश यात्रा के दौरान महिलायें अपने सर पर रखे कलश को हटाती नहीं है. क्योंकि अगर कलश हट जाये तो यात्रा पूरी नहीं मानी जाती. गांव के बुजुर्गों का मानना है कि यह मंदिर 500 साल पुराना है. कई साल पहले एक गाय शाम के समय चरकर अपने गायशाला में पहुंचती है. तो उसके थानों में दूध नहीं पाया गया. क्योंकि वह अपना दूध पत्थर पर छोड़ कर आ जाती थी. जिसे नागदेवता पी जाते थे.

ये भी पढ़ें:देहरादून के बंटी-बबली गिरोह पर एक और मामला दर्ज, 2 ठगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

गौर है कि मालिक द्वारा एक दिन गाय का विदा किया गया तो उन्होंने गाय को पत्थर पर दूध छोड़ते देखा कि उस दूध को एक नाग पी रहा था. तभी से इस स्थान पर नाग मंदिर की स्थापना की गई . जिसे प्यार कुली भट्टा गांव के लोग नागदेवता को कुलदेवता मानने लगे. वहीं, इस दिन नागपंचमी के एक सप्ताह पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में त्यौहार के रूप मे मनाया जाता है.

मसूरी: नाग देवता मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को नाग मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भगवत कथा का शुभारंभ किया गया. इससे पूर्व मसूरी के प्यार कुली भट्टा गांव से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, महिलाओं ने सर पर कलश रखकर नंगे पैर करीब 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया. इस अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

मसूरी में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

मसूरी के नागदेवता मंदिर समिति ने हाथीपांव रोड स्थित नाग मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. इससे पूर्व प्यार कुली भट्टा गांव, मसूरी झील से कलश यात्रा निकाली गई.भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने डोली और कलश यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान नाग देवता के भक्तों ने नागराज के जयमंत्र के साथ कलश यात्रा का शुभारम्भ किया. महिलाओं ने सर पर कलश रख कर,नंगे पैर धुमावदार पहाड़ी रास्ते के करीब 10 किलो मीटर का सफर पैदल तय कर नाग मंदिर पहुंची. स्थानीय निवासी राकेश रावत और होशियार सिंह का मानना है कि कलश यात्रा के दौरान महिलायें अपने सर पर रखे कलश को हटाती नहीं है. क्योंकि अगर कलश हट जाये तो यात्रा पूरी नहीं मानी जाती. गांव के बुजुर्गों का मानना है कि यह मंदिर 500 साल पुराना है. कई साल पहले एक गाय शाम के समय चरकर अपने गायशाला में पहुंचती है. तो उसके थानों में दूध नहीं पाया गया. क्योंकि वह अपना दूध पत्थर पर छोड़ कर आ जाती थी. जिसे नागदेवता पी जाते थे.

ये भी पढ़ें:देहरादून के बंटी-बबली गिरोह पर एक और मामला दर्ज, 2 ठगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

गौर है कि मालिक द्वारा एक दिन गाय का विदा किया गया तो उन्होंने गाय को पत्थर पर दूध छोड़ते देखा कि उस दूध को एक नाग पी रहा था. तभी से इस स्थान पर नाग मंदिर की स्थापना की गई . जिसे प्यार कुली भट्टा गांव के लोग नागदेवता को कुलदेवता मानने लगे. वहीं, इस दिन नागपंचमी के एक सप्ताह पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में त्यौहार के रूप मे मनाया जाता है.

Intro:summary

मसूरी नाग देवता मंदिर समिति द्वारा हाथीपांव रोड स्थित नाग मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भगवत कथा का शुभारंभ किया गया इससे पूर्व प्यार कुली भट्टा गांव मसूरी जी से कलश यात्रा निकाली गई बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डोली और कलश यात्रा में शिरकत की इस मौके पर नाग देवता के भक्तों ने नागराज के जय मंत्र के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ कर महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर नंगे पैर घुमावदार पहाड़ियों रास्तों करीब 10 किलोमीटर का सफर पैदल तय क नाग मंदिर पहुंची


Body:सर इस खबर को मेल से भेजा गया है आज मसूरी में नेट की प्रॉब्लम थी जिस वजह से खबर में काफी लेट हो गई है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.