देहरादून : प्रदेश में स्वास्थ सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है. प्रदेश के कई अस्पतालों सालों से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में डीजी हेल्थ ने भी इस विषय पर अपनी चिंता जाहिर की है. डीजी हेल्थ का मानना है कि डॉक्टरों की कमी पूरे देश में बनी हुई है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कुछ महीनों में 314 चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी.
बता दें कि उत्तराखंड में कुल 2735 पद स्वीकृत है, जिसमें से 1809 डॉक्टर ही सूबे में काम कर रहे हैं. डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने कहना है कि जो बॉन्डेड डॉक्टर लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं. उन्हें नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है. ऐसे डॉक्टरों की सूची तैयार कर वैधानिक प्रक्रिया पूरी करके छंटनी की जा रही है. जिसके बाद खाली पदों पर नए डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. अनुस्पथित डॉक्टरों की पूरी लिस्ट चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है. जल्द ही इन डॉक्टरों से बॉन्ड के मुताबिक वसूली की जाएगी.
ये भी पढ़े : पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से हम डॉक्टरों की नियुक्ति कर रहे हैं, जो कुछ दिन पहले 314 डॉक्टरों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग को भेजी गई है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेश में ये डॉक्टर अपनी सेवा देंगे.