देहरादून: प्रदेश में आये दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला राजधानी देहरादून के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के त्यागी रोड से सामने आया है, जहां एक डेंटर की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगने से पास की सीट कवर की दुकान में आग लग गई. दोनों दुकानों में आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया, तभी डेंटर की दुकान पर रखा सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से दमकल की गाड़ी के शीशे टूट गये. जिसके बाद आग ने भयानक रूप ले लिया. फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें- गुप्ता ब्रदर्स पर मेहरबान हरिद्वार मेला प्रशासन, जीरो जोन तक गाड़ी ले जाने की दी इजाजत
नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि आग बुझाते समय सिलेंडर फटने से दमकल के वाहन का नुकसान हुआ है. आग लगने से दोनों दुकानों का करीब चार से पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है. दुकान में आग लगने की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.