ETV Bharat / state

छ्ठवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में शिवानी ने जीते दो कांस्य पदक, कैबिनेट मंत्री ने दी बधाई - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

इस एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में 19 सदस्यीय दल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, अंक तालिका में भारत देश ने सात कांस्य पदक जीतकर पदक श्रृंखला में 13वां स्थान प्राप्त किया है. ऐसे में ऋषिकेश शहर की शिवानी गुप्ता ने इस चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते हैं.

6th Asian Ju-Jitsu Championship
कैबिनेट मंत्री ने दी बधाई.
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:57 PM IST

ऋषिकेश: छ्ठवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में उत्तराखंड की शिवानी गुप्ता ने अपनी इच्छाशक्ति एवं हौसले के दम पर दो कांस्य पदक जीतकर भारत देश का मान बढ़ाया है. जानकारी देते हुए जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया व उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी ने बताया कि जु–जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु–जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में दिनांक 28 से 31 मार्च 2022 तक बहरीन, मनामा में आयोजित हुई थी. इस छठवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप 2022 में विश्व के 21 देशों ने प्रतिभाग किया.

वहीं, इस एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में 19 सदस्यीय दल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, अंक तालिका में भारत देश ने सात कांस्य पदक जीतकर पदक श्रृंखला में 13वां स्थान प्राप्त किया है. ऐसे में ऋषिकेश शहर की शिवानी गुप्ता ने भारतीय जु–जित्सू टीम की ओर से एडल्ट्स महिला कॉन्टैक्ट जु–जित्सू इवेंट की (–57) भार वर्ग और जु–जित्सू फाइटिंग इवेंट की (–57) भार वर्ग में दो कांस्य पदक जीतकर भारत का परचम लहराया.

पढ़ें- PM मोदी और शाह से मिले CM धामी, कश्मीर की तर्ज पर 2000 करोड़ का बागवानी पैकेज मांगा

इस पहले भी शिवानी गुप्ता ने पांचवीं एशियन जुजित्सू चैम्पियनशिप में दो रजत पदक जीतकर देश और उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया था. इतना ही नहीं जु-जित्सू खेल इतिहास में प्रथम महिला पदक विजेता होने का गौरव भी शिवानी को ही प्राप्त है. शिवानी की इस जीत पर उत्तराखंड में खुशी का माहौल है. हजारों लोग शिवानी को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.

शिवानी जु-जित्सू में अब कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. वहीं, इसी कड़ी में आज कैबनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार प्रेमचंद अग्रवाल ने शिवानी को बधाई देते हुए कहा कि बेटियां इस देश का गौरव है. शिवानी ने छ्ठवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया है.

ऋषिकेश: छ्ठवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में उत्तराखंड की शिवानी गुप्ता ने अपनी इच्छाशक्ति एवं हौसले के दम पर दो कांस्य पदक जीतकर भारत देश का मान बढ़ाया है. जानकारी देते हुए जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया व उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी ने बताया कि जु–जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु–जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में दिनांक 28 से 31 मार्च 2022 तक बहरीन, मनामा में आयोजित हुई थी. इस छठवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप 2022 में विश्व के 21 देशों ने प्रतिभाग किया.

वहीं, इस एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में 19 सदस्यीय दल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, अंक तालिका में भारत देश ने सात कांस्य पदक जीतकर पदक श्रृंखला में 13वां स्थान प्राप्त किया है. ऐसे में ऋषिकेश शहर की शिवानी गुप्ता ने भारतीय जु–जित्सू टीम की ओर से एडल्ट्स महिला कॉन्टैक्ट जु–जित्सू इवेंट की (–57) भार वर्ग और जु–जित्सू फाइटिंग इवेंट की (–57) भार वर्ग में दो कांस्य पदक जीतकर भारत का परचम लहराया.

पढ़ें- PM मोदी और शाह से मिले CM धामी, कश्मीर की तर्ज पर 2000 करोड़ का बागवानी पैकेज मांगा

इस पहले भी शिवानी गुप्ता ने पांचवीं एशियन जुजित्सू चैम्पियनशिप में दो रजत पदक जीतकर देश और उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया था. इतना ही नहीं जु-जित्सू खेल इतिहास में प्रथम महिला पदक विजेता होने का गौरव भी शिवानी को ही प्राप्त है. शिवानी की इस जीत पर उत्तराखंड में खुशी का माहौल है. हजारों लोग शिवानी को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.

शिवानी जु-जित्सू में अब कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. वहीं, इसी कड़ी में आज कैबनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार प्रेमचंद अग्रवाल ने शिवानी को बधाई देते हुए कहा कि बेटियां इस देश का गौरव है. शिवानी ने छ्ठवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.