ETV Bharat / state

डेंगू के बढ़ते मामलों से शिवसैनिकों में आक्रोश, स्वास्थ्य विभाग का फूंका पुतला

डेंगू के मामलों को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं लैंसडौन चौक पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. बीते कुछ सालों से डेंगू और टायफाइड जैसी बीमारियां महामारी का रूप लेती जा रही हैं.

डेंगू के बढ़ते मामलों से शिवसैनिकों में आक्रोश
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 12:17 PM IST

देहरादूनः सूबे में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने लैंसडौन चौक पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डेंगू प्रदेश में महामारी का रूप लेता जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास होने के बाद भी डेंगू पर रोक लगाने में महकमा पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है.

डेंगू के बढ़ते मामलों से शिवसैनिकों में आक्रोश

बता दें कि बुधवार को सूबे की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शिवसेना का गुस्सा सड़क पर दिखा. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. बीते कुछ सालों से डेंगू और टायफाइड जैसी बीमारियां महामारी का रूप लेती जा रही हैं. जिसकी चपेट में आकर लोग अकाल ही काल के ग्रास में समा रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत खुद स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बावजूद इसके सरकार इस महामारी पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन चलाए जा रहे हैं. लेकिन धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है.

शिवसैनिकों का आरोप है कि दिनोंदिन अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने में उदासीन बना रहा तो शिवसैनिक उग्र आंदोलन मजबूर होंगे.

देहरादूनः सूबे में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने लैंसडौन चौक पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डेंगू प्रदेश में महामारी का रूप लेता जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास होने के बाद भी डेंगू पर रोक लगाने में महकमा पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है.

डेंगू के बढ़ते मामलों से शिवसैनिकों में आक्रोश

बता दें कि बुधवार को सूबे की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शिवसेना का गुस्सा सड़क पर दिखा. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. बीते कुछ सालों से डेंगू और टायफाइड जैसी बीमारियां महामारी का रूप लेती जा रही हैं. जिसकी चपेट में आकर लोग अकाल ही काल के ग्रास में समा रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत खुद स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बावजूद इसके सरकार इस महामारी पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन चलाए जा रहे हैं. लेकिन धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है.

शिवसैनिकों का आरोप है कि दिनोंदिन अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने में उदासीन बना रहा तो शिवसैनिक उग्र आंदोलन मजबूर होंगे.

Intro:देहरादून में लगातार बढ़ते जा रहे हैं डेंगू के मामलों के बाद आज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने डेंगू को रोकने मे नाकाम साबित हो रहे स्वास्थ विभाग का लैंसडौन चौक पर पुतला फूंका और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब उत्तराखंड की राजधानी का यह हाल है तो राज्य के अन्य क्षेत्रों और पहाड़ी क्षेत्रो की स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या हाल होगा, जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद स्वास्थ्य महकमे को संभाल रहे हैं, और वो इस दिशा की ओर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं,


Body: शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देहरादून में स्वास्थ विभाग द्वारा लोगों की सेहत के साथ लापरवाही बरती जा रहे हैं। बीते कुछ वर्षों से यहां डेंगू ,टायफाइड जैसी बीमारियां महामारी का रूप अख्तियार करती जा रही हैं। जिस कारण प्रत्येक वर्ष सैकड़ों मरीजों की मृत्यु हो रही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत खुद स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन इस दिशा की ओर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं, डेंगू की रोकथाम के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन चलाए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार डेंगू मरीजों के आंकड़ों को छिपाकर सच्चाई पर पर्दा डालने का काम कर रही है। वही दून अस्पताल की स्थिति भी बदहाल अवस्था मे है, अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन वहां बेडों का अकाल पड़ा हुआ है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्वास्थ विभाग और नगर निगम निंबू से निपटने में उदासीन बना रहता है तो आगामी समय में शिवसेना चरणबद्ध तरीके से अपने आंदोलन को चलाएगी।
बाईट-अमित कर्णवाल, जिला प्रमुख, शिवसेना


Conclusion: दरअसल देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग जन जागरूकता ,फॉकिंग, सोर्स रिडक्शन के माध्यम से खत्म करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन स्वास्थ विभाग की टीम को डेंगू लारवा विभिन्न क्षेत्रों में पाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डेंगू पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ विभाग का पुतला दहन किया और जमकर प्रदर्शन किया। शिवसेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री संभाल रहे हैं ऐसे में वे उदासीन बने हुए हैं, जिसके परिणाम स्वरूप स्वास्थ विभाग किस बीमारी से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.