ऋषिकेश: तीर्थनगरी की बेटी शिल्पा भाटिया उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी पद की परीक्षा में सफलता हासिल की है. शिल्पा की इस सफलता से सिर्फ ऋषिकेश ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लोगों का सर गर्व से ऊंचा हो गया है. खास बात यह है कि सामान्य वर्ग के महज आठ पदों में शिल्पा भाटिया का चयन हुआ है.
देहरादून रोड ऋषिकेश निवासी शिल्पा भाटिया बेहद साधारण परिवार से हैं. शिल्पा के पिता अजय भाटिया का वर्ष 2003 में निधन हो गया था. जिसके बाद उनकी मां नीलम भाटिया ने ही बेटी मीनाक्षी और शिल्पा की परवरिश करते हुए शिक्षा-दीक्षा का भार संभाला. शिल्पा की मां नीलम भाटिया टिफिन सर्विस का व्यवसाय करती हैं.
यह भी पढ़ें-बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद शिल्पा भाटिया ने मां के साथ काम में हाथ बंटाने के साथ पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित किया. उनके कड़े परिश्रम का ही परिणाम रहा कि वर्ष 2013 में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शिल्पा भाटिया सिटी टॉपर बनीं. शिल्पा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश से कॉमर्स विषय में स्नातक व परास्नातक में भी विश्वविद्यालय की टॉपर रहीं. वर्ष 2018 में प्रथम प्रयास में ही शिल्पा ने राष्ट्रीय स्तर पर जेआरएफ परीक्षा क्वालिफाई की. वर्तमान में वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से पीएचडी कर रही हैं.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2018 अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम सोमवार को जारी किया गया. शिल्पा ने बताया कि इस पद के लिए कुल 14 रिक्तियां थी, जिनमें सामान्य वर्ग के लिए आठ तथा छह पद आरक्षित थे. शिल्पा ने सामान्य वर्ग में सफलता हासिल की है.