ETV Bharat / state

अमेरिका के लाइव शो में जलवा बिखेरेगी दून की बेटी शिकायना, अंग्रेजी गानों से मचाएगी धमाल

शिकायना मुखिया की प्रतिभा को देखकर सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों ने मेल भेजकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने मेल में लिखा कि अगर शिकायना उनके कार्यक्रम में शामिल होना चाहती है तो वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

shikiyana-mukhiya-will-take-part-in-americas-online-show
अमेरिका के लाइव शो में जलवा बिखेरेगी दून की बेटी शिकायना
author img

By

Published : May 17, 2020, 1:29 PM IST

Updated : May 17, 2020, 3:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की बेटी शिकायना मुखिया जल्द ही अमेरिका के एक ऑनलाइन लाइव शो में अंग्रेजी गाना गाकर अपना जादू बिखेरेंगी. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली चौदह वर्षीय शिकायना देहरादून के डालनवाला की रहने वाली हैं. लॉकडाउन के दौरान शिकायना ने 20 से ज्यादा हिंदी और अंग्रेजी गाने गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. जिसमे से एक अंग्रेजी गाना, लाइव शो करने वाले सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों को काफी पसंद आया. जिसके बाद उनका चयन ऑनलाइन लाइव शो के लिए किया गया है.

पढ़ें- बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस

शिकायना मुखिया की प्रतिभा को देखकर सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों ने मेल भेजकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने मेल में लिखा कि अगर शिकायना उनके कार्यक्रम में शामिल होना चाहती है तो वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कोरोना के 92 मरीज, अब तक 51 ठीक

जिसके बाद शिकायना ने लेट्स इट बी समेत चार गाने लाइव शो के पदाधिकारियों को भेजे, जो उन्हें बहुत पसंद आये. लिहाजा शो के पदाधिकारियों ने शिकायना को कार्यक्रम में हिस्सा लेने की बात कही. यही नहीं लाइव शो कराने वाली कंपनी अगले महीने शिकायना के लिए, माइक और कैमरा भेजेगी. यहीं से वे लाइव शो में जुड़कर अपना जलवा बिखेरेंगी.

पढ़ें- क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला

बता दें 14 वर्षीय शिकायना के पिता का नाम विकास मुखिया और मां का नाम दीरा मुखिया है जो कि कर्नल ब्राउन स्कूल में टीचर हैं. शिकायना ने सात साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. सीमित संसाधन होने के कारण शिकायना के पिता ने ही उन्हें संगीत की बारीकियां सिखाई. शिकायना कर्नल ब्राउन स्कूल, डालनवाला में कक्षा सात में पढ़ रही हैं. यह एक ब्वॉयज स्कूल है. स्कूल में ब्वॉयज के साथ पढ़ने वाली शिकायना एकमात्र छात्रा हैं.

अपनी गायकी के बारे में शिकायना बताती हैं कि वह एक क्लासिकल नहीं बल्कि एक पॉप गायिका हैं. वहीं, भविष्य में वह गायकी को ही अपना करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने अपने पिता विकास मुखिया से गायकी के गुण सीखे हैं और वह उनके प्रेरणा स्रोत हैं. शिकायना देश के लोकप्रिय सिंगिंग शो दि वॉयस इंडिया किड्स और सुपर स्टार सिंगर में शिकायना अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. ऐसे में अब जल्द ही शिकायना अमेरिका के ऑनलाइन लाइव शो मे भी अंग्रेजी गानों की प्रस्तुति देंगी. जिसके लिए शिकायना को हर शो का पेमेंट भी किया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड की बेटी शिकायना मुखिया जल्द ही अमेरिका के एक ऑनलाइन लाइव शो में अंग्रेजी गाना गाकर अपना जादू बिखेरेंगी. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली चौदह वर्षीय शिकायना देहरादून के डालनवाला की रहने वाली हैं. लॉकडाउन के दौरान शिकायना ने 20 से ज्यादा हिंदी और अंग्रेजी गाने गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. जिसमे से एक अंग्रेजी गाना, लाइव शो करने वाले सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों को काफी पसंद आया. जिसके बाद उनका चयन ऑनलाइन लाइव शो के लिए किया गया है.

पढ़ें- बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस

शिकायना मुखिया की प्रतिभा को देखकर सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों ने मेल भेजकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने मेल में लिखा कि अगर शिकायना उनके कार्यक्रम में शामिल होना चाहती है तो वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कोरोना के 92 मरीज, अब तक 51 ठीक

जिसके बाद शिकायना ने लेट्स इट बी समेत चार गाने लाइव शो के पदाधिकारियों को भेजे, जो उन्हें बहुत पसंद आये. लिहाजा शो के पदाधिकारियों ने शिकायना को कार्यक्रम में हिस्सा लेने की बात कही. यही नहीं लाइव शो कराने वाली कंपनी अगले महीने शिकायना के लिए, माइक और कैमरा भेजेगी. यहीं से वे लाइव शो में जुड़कर अपना जलवा बिखेरेंगी.

पढ़ें- क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला

बता दें 14 वर्षीय शिकायना के पिता का नाम विकास मुखिया और मां का नाम दीरा मुखिया है जो कि कर्नल ब्राउन स्कूल में टीचर हैं. शिकायना ने सात साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. सीमित संसाधन होने के कारण शिकायना के पिता ने ही उन्हें संगीत की बारीकियां सिखाई. शिकायना कर्नल ब्राउन स्कूल, डालनवाला में कक्षा सात में पढ़ रही हैं. यह एक ब्वॉयज स्कूल है. स्कूल में ब्वॉयज के साथ पढ़ने वाली शिकायना एकमात्र छात्रा हैं.

अपनी गायकी के बारे में शिकायना बताती हैं कि वह एक क्लासिकल नहीं बल्कि एक पॉप गायिका हैं. वहीं, भविष्य में वह गायकी को ही अपना करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने अपने पिता विकास मुखिया से गायकी के गुण सीखे हैं और वह उनके प्रेरणा स्रोत हैं. शिकायना देश के लोकप्रिय सिंगिंग शो दि वॉयस इंडिया किड्स और सुपर स्टार सिंगर में शिकायना अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. ऐसे में अब जल्द ही शिकायना अमेरिका के ऑनलाइन लाइव शो मे भी अंग्रेजी गानों की प्रस्तुति देंगी. जिसके लिए शिकायना को हर शो का पेमेंट भी किया जाएगा.

Last Updated : May 17, 2020, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.