देहरादून: दिल्ली-देहरादून-के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार से दोबारा शुरू हो गया है. हरिद्वार और लक्सर के बीच लाइन दोहरीकरण के काम के चलते दोनों ट्रेनों का संचालन बीती 29 दिसंबर से बंद था. दोनों ट्रेनें अब अपने समय पर देहरादून रेलवे स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान करेंगी.
इसके अलावा कुंभ के मद्देनजर देहरादून से हावड़ा के बीच चलने वाली स्पेशल दून-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन 12 जनवरी से होगा. बता दें कि हरिद्वार और लक्सर के बीच लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा था, जिसके बाद देहरादून आने वाली पांच ट्रेनों को 29 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया था, लेकिन पांच जनवरी तक काम पूरा नहीं हुआ था. इस कारण इन ट्रेनों को सात जनवरी तक रद्द करना पड़ा. हालांकि आठ जनवरी से दो ट्रेनों के संचालन का मंजूरी मिल गई है.
पढ़ें- वैक्सीनेशन: प्रदेश के हर जिले में ड्राई रन, तैनात होंगे BLO
उत्तर रेलवे ने हरिद्वार महाकुंभ के लिए 8 ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा था. इनमें वाराणसी एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस को अनुमति मिल चुकी है. देहरादून रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस और नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया है. दोनों ट्रेन अपने समय पर देहरादून रेलवे स्टेशन पर आएंगी.