ETV Bharat / state

9 अप्रैल को शहीद रन का होगा आयोजन, प्रतिभागियों को पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन - Shaheed Run

देश के शहीद सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने और उनकी वीरता को सम्मान देने के लिए 9 अप्रैल को शहीद रन 2023 आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. साथ ही आयोजकों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस रखी है. साथ ही विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 10:02 AM IST

9 अप्रैल को शहीद रन का होगा आयोजन

देहरादून: 9 अप्रैल को शहीद रन 2023 आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन शहीद सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने और उनकी वीरता को सम्मान देने के लिए किया जा रहा है. कार्यक्रम में रेस स्ट्रक्चर को दो,पांच,दस और इक्कीस किलोमीटर में विभाजित किया गया है. रेस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को फिनिशिंग सर्टिफिकेट और मेडल भी प्रदान किया जाएगा. जबकि 5,10 और 21 किलोमीटर के विजेताओं को ट्रॉफी और गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किए जाएंगे.

शहीद रन के ब्रांड एंबेसडर कर्नल कृष्ण सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी रन का आयोजन एनबीटी मैराथन द्वारा 9 अप्रैल को किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शारीरिक फिटनेस के उच्चतर को बनाए रखने के लिए और लोगों को प्रेरित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत जसवंत मैदान गढ़ी कैंट देहरादून से होगी, रन के आयोजन को लेकर कैंटोनमेंट बोर्ड का भी सहयोग प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि मैराथन हर साल आयोजित की जाएगी और दुनिया भर के लोग इस दून वैली मैराथन में रीमोटली और वर्चुअल तरीके से भी भाग ले सकते हैं.
पढ़ें-राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर मचा सियासी बवाल, सड़कों पर मशाल लेकर उतरी कांग्रेस

कहा कि इस वर्ष देश के सैनिकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का कार्य देखते हुए भी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. आयोजकों का कहना है कि रेस में भाग लेने के लिए आर्मी ऑफिसर स्कोर 30%, जबकि एनसीसी कैडेट्स को 25% की छूट दी जाएगी. आयोजकों ने 2 किलोमीटर के लिए 400 रुपए, जबकि 5 किलोमीटर के लिए 600 रुपए, 10 किलोमीटर के लिए ग्यारह सौ रुपए और 21 किलोमीटर के लिए तेरह सौ रुपए रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की है. कहा कि कि इच्छुक प्रतिभागी रेस में भाग लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं.

9 अप्रैल को शहीद रन का होगा आयोजन

देहरादून: 9 अप्रैल को शहीद रन 2023 आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन शहीद सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने और उनकी वीरता को सम्मान देने के लिए किया जा रहा है. कार्यक्रम में रेस स्ट्रक्चर को दो,पांच,दस और इक्कीस किलोमीटर में विभाजित किया गया है. रेस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को फिनिशिंग सर्टिफिकेट और मेडल भी प्रदान किया जाएगा. जबकि 5,10 और 21 किलोमीटर के विजेताओं को ट्रॉफी और गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किए जाएंगे.

शहीद रन के ब्रांड एंबेसडर कर्नल कृष्ण सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी रन का आयोजन एनबीटी मैराथन द्वारा 9 अप्रैल को किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शारीरिक फिटनेस के उच्चतर को बनाए रखने के लिए और लोगों को प्रेरित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत जसवंत मैदान गढ़ी कैंट देहरादून से होगी, रन के आयोजन को लेकर कैंटोनमेंट बोर्ड का भी सहयोग प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि मैराथन हर साल आयोजित की जाएगी और दुनिया भर के लोग इस दून वैली मैराथन में रीमोटली और वर्चुअल तरीके से भी भाग ले सकते हैं.
पढ़ें-राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर मचा सियासी बवाल, सड़कों पर मशाल लेकर उतरी कांग्रेस

कहा कि इस वर्ष देश के सैनिकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का कार्य देखते हुए भी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. आयोजकों का कहना है कि रेस में भाग लेने के लिए आर्मी ऑफिसर स्कोर 30%, जबकि एनसीसी कैडेट्स को 25% की छूट दी जाएगी. आयोजकों ने 2 किलोमीटर के लिए 400 रुपए, जबकि 5 किलोमीटर के लिए 600 रुपए, 10 किलोमीटर के लिए ग्यारह सौ रुपए और 21 किलोमीटर के लिए तेरह सौ रुपए रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की है. कहा कि कि इच्छुक प्रतिभागी रेस में भाग लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.