देहरादून: 9 अप्रैल को शहीद रन 2023 आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन शहीद सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने और उनकी वीरता को सम्मान देने के लिए किया जा रहा है. कार्यक्रम में रेस स्ट्रक्चर को दो,पांच,दस और इक्कीस किलोमीटर में विभाजित किया गया है. रेस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को फिनिशिंग सर्टिफिकेट और मेडल भी प्रदान किया जाएगा. जबकि 5,10 और 21 किलोमीटर के विजेताओं को ट्रॉफी और गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किए जाएंगे.
शहीद रन के ब्रांड एंबेसडर कर्नल कृष्ण सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी रन का आयोजन एनबीटी मैराथन द्वारा 9 अप्रैल को किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शारीरिक फिटनेस के उच्चतर को बनाए रखने के लिए और लोगों को प्रेरित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत जसवंत मैदान गढ़ी कैंट देहरादून से होगी, रन के आयोजन को लेकर कैंटोनमेंट बोर्ड का भी सहयोग प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि मैराथन हर साल आयोजित की जाएगी और दुनिया भर के लोग इस दून वैली मैराथन में रीमोटली और वर्चुअल तरीके से भी भाग ले सकते हैं.
पढ़ें-राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर मचा सियासी बवाल, सड़कों पर मशाल लेकर उतरी कांग्रेस
कहा कि इस वर्ष देश के सैनिकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का कार्य देखते हुए भी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. आयोजकों का कहना है कि रेस में भाग लेने के लिए आर्मी ऑफिसर स्कोर 30%, जबकि एनसीसी कैडेट्स को 25% की छूट दी जाएगी. आयोजकों ने 2 किलोमीटर के लिए 400 रुपए, जबकि 5 किलोमीटर के लिए 600 रुपए, 10 किलोमीटर के लिए ग्यारह सौ रुपए और 21 किलोमीटर के लिए तेरह सौ रुपए रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की है. कहा कि कि इच्छुक प्रतिभागी रेस में भाग लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं.