डोइवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोइवाला के शेरगढ़ माजरी प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग खस्ताहाल स्थिति में है. स्कूल की इस बिल्डिंग की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. जोकि अब खंडहर जैसी दिखने लगी है. ऐसे में बरसात के मौसम में ये भवन कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकता है. बावजूद इसके नौनिहाल खतरे के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.
डोइवाला विधानसभा के शेरगढ़ माजरी के प्राइमरी स्कूल की ये बिल्डिंग 1950 में बनी थी. लेकिन अब ये बिल्डिंग काफी जर्जर स्थिति में है. स्कूल की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं और कहीं-कहीं पीपल के पेड़ भी उग गए हैं. ऐसे में बरसात के मौसम में ये भवन कभी भी गिर सकता है. बावजूद इसके बच्चे इसी भवन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.
पढ़ें: जरा याद करो कुर्बानी: कब तक सिर्फ किस्से और कहानियों में ही याद किये जाते रहेंगे शहीद?
स्कूल की प्रधानाचार्य दामिनी का कहना है कि स्कूल की बिल्डिंग बहुत पुरानी हो चुकी है. यहां एक ही छोटा सा कमरा है. जिसमें सभी बच्चों का बैठ पाना बहुत मुश्किल है. जिसके चलते हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को इस बिल्डिंग में न पढ़ाया जाए. प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल की जर्जर हालत के बारे में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है. लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी हालात वैसे के वैसे ही हैं.
वहीं, जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत से बिल्डिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी वित्तीय दिक्कत के कारण नई बिल्डिंग का काम नहीं हो पा रहा है. केंद्र सरकार से मिलने वाला पैसा भी अभी तक नहीं मिला है. पैसा स्वीकृत होने के बाद 22 स्कूलों की बिल्डिंग का कार्य कराया जाना है.