ETV Bharat / state

Dehradun Rain Disaster: रायपुर में उफनते नाले की चपेट में आए 8 मकान, ऐसे बची लोगों की जान - देहरादून बारिश

देहरादून में सोमवार रात बारिश कहर बनकर बरसी. रायपुर इलाके में नाला बाढ़ के पानी से ओवरफ्लो हो गया. इससे दो बस्तियों में भारी तबाही हुई है. पुलिस ने समय रहते जनहानि होने से बचा ली.

Dehradun flood
देहरादून बाढ़
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Jul 18, 2023, 4:06 PM IST

उफनते नाले की चपेट में आए 8 मकान

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत शांति विहार और सपेरा बस्ती के बीच बहने वाले नाले में बाढ़ आ गई. बाढ़ के पानी से 04 मकान और 04 दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

Dehradun flood
नाले की जद में हैं कई और मकान

नाले में आई बाढ़: सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते नाले की चपेट में आए मकान और दुकान खाली कराये गये. साथ ही सुबह तक चले रेस्क्यू कार्य में नाले के बहाव को सुचारू रूप से चलाने के लिए नाले में गिरे मलबे को हटाया गया. नाले के आसपास रहने वाले सभी लोगों को घरों से हटाते हुये सतर्क किया गया.

Dehradun flood
रात में आई आपदा से सहमे लोग

शांति विहार में 4 मकान दुकान ध्वस्त: सोमवार की रात को थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि थाना शांति विहार में कुछ मकान अत्यधिक वर्षा के कारण नाले की बाढ़ में ध्वस्त हो गए हैं. इस सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने देखा कि शांति विहार में 02 मकान और 02 दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. अत्यधिक वर्षा में नाले में पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है. नाले में आए अत्यधिक पानी के कारण शांति विहार और नाले के दूसरी तरफ सपेरा बस्ती के कई मकान प्रभावित हो रहे हैं.

Dehradun flood
4 घरों और 4 दुकानों को नुकसान हुआ है

सपेरा बस्ती में भी 4 मकान दुकान ध्वस्त: इस पर रायपुर पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए शांति विहार और नाले के दूसरी ओर सपेरा बस्ती में रहने वाले सभी व्यक्तियों को उनके घरों और दुकानों से बाहर निकाला गया. लगातार क्षेत्र में थाने की गाड़ी से सभी को सतर्क किया गया. कई घरों में लोग सोते पाये गये. पुलिस द्वारा समय से लोगों को उनके घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों में ले जाया गया. कुछ समय बाद 02 दुकानें और 02 मकान नाले के पानी के बहाव में ध्वस्त हो गये.

Dehradun flood
नुकसान का जायजा लेते पुलिसकर्मी

पुलिस की सतर्कता से टली जनहानि: थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया है कि बारिश अधिक होने के कारण शांति विहार और सपेरा बस्ती के बीच नाले में आए अत्यधिक पानी के कारण शांति विहार के मदन सिंह नेगी का मकान, दिनेश अग्रवाल की दुकान, अवधेश मित्तल का मकान और शमीम की तीन दुकानें ध्वस्त हो गईं. सपेरा बस्ती में राजू का मकान और सुरेंद्र का मकान ध्वस्त हो गया है. साथ ही पुलिस द्वारा समय से की गई कार्रवाई में घरों में सो रहे व्यक्तियों को उनके मकानों से बाहर निकाला गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.
ये भी पढ़िए: Watch: उत्तरकाशी में मलबा आया और लुढ़क गया टेंपो, देखिए डरावना वीडियो

सुबह तक चले रेस्क्यू में नाले में गिरे मकान के मलबे को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. सभी लोगों को लगातार सतर्क किया गया. पुलिस कार्रवाई की आम जनता ने प्रशंसा की है.

उफनते नाले की चपेट में आए 8 मकान

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत शांति विहार और सपेरा बस्ती के बीच बहने वाले नाले में बाढ़ आ गई. बाढ़ के पानी से 04 मकान और 04 दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

Dehradun flood
नाले की जद में हैं कई और मकान

नाले में आई बाढ़: सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते नाले की चपेट में आए मकान और दुकान खाली कराये गये. साथ ही सुबह तक चले रेस्क्यू कार्य में नाले के बहाव को सुचारू रूप से चलाने के लिए नाले में गिरे मलबे को हटाया गया. नाले के आसपास रहने वाले सभी लोगों को घरों से हटाते हुये सतर्क किया गया.

Dehradun flood
रात में आई आपदा से सहमे लोग

शांति विहार में 4 मकान दुकान ध्वस्त: सोमवार की रात को थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि थाना शांति विहार में कुछ मकान अत्यधिक वर्षा के कारण नाले की बाढ़ में ध्वस्त हो गए हैं. इस सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने देखा कि शांति विहार में 02 मकान और 02 दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. अत्यधिक वर्षा में नाले में पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है. नाले में आए अत्यधिक पानी के कारण शांति विहार और नाले के दूसरी तरफ सपेरा बस्ती के कई मकान प्रभावित हो रहे हैं.

Dehradun flood
4 घरों और 4 दुकानों को नुकसान हुआ है

सपेरा बस्ती में भी 4 मकान दुकान ध्वस्त: इस पर रायपुर पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए शांति विहार और नाले के दूसरी ओर सपेरा बस्ती में रहने वाले सभी व्यक्तियों को उनके घरों और दुकानों से बाहर निकाला गया. लगातार क्षेत्र में थाने की गाड़ी से सभी को सतर्क किया गया. कई घरों में लोग सोते पाये गये. पुलिस द्वारा समय से लोगों को उनके घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों में ले जाया गया. कुछ समय बाद 02 दुकानें और 02 मकान नाले के पानी के बहाव में ध्वस्त हो गये.

Dehradun flood
नुकसान का जायजा लेते पुलिसकर्मी

पुलिस की सतर्कता से टली जनहानि: थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया है कि बारिश अधिक होने के कारण शांति विहार और सपेरा बस्ती के बीच नाले में आए अत्यधिक पानी के कारण शांति विहार के मदन सिंह नेगी का मकान, दिनेश अग्रवाल की दुकान, अवधेश मित्तल का मकान और शमीम की तीन दुकानें ध्वस्त हो गईं. सपेरा बस्ती में राजू का मकान और सुरेंद्र का मकान ध्वस्त हो गया है. साथ ही पुलिस द्वारा समय से की गई कार्रवाई में घरों में सो रहे व्यक्तियों को उनके मकानों से बाहर निकाला गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.
ये भी पढ़िए: Watch: उत्तरकाशी में मलबा आया और लुढ़क गया टेंपो, देखिए डरावना वीडियो

सुबह तक चले रेस्क्यू में नाले में गिरे मकान के मलबे को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. सभी लोगों को लगातार सतर्क किया गया. पुलिस कार्रवाई की आम जनता ने प्रशंसा की है.

Last Updated : Jul 18, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.