देहरादून: एसएसपी अजय सिंह ने फिर से देर रात सात सब इंस्पेक्टरों की जिम्मेदारी में फेरबदल करते हुए सात उपनिरीक्षकों का नागरिक पुलिस में स्थानांतरण किया है. सात उपनिरीक्षकों में से चार चौकी प्रभारियों की जिम्मेदारी में भी फेरबदल किया है. कुछ दिन पहले देर रात जोगीवाला बैरियर चेकिंग के दौरान ट्रक का चालान करने के बाद जोगीवाला चौकी इंचार्ज बलबीर डोभाल द्वारा ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष से मारपीट के मामले में एसएसपी द्वारा जोगीवाला चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया था.
इन दारोगाओं का हुआ तबादला: उपनिरीक्षक भुवन पुजारी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली विकासनगर से पुलिस कार्यालय भेजा गया है. उपनिरीक्षक संजीत कुमार को आईएसबीटी चौकी प्रभारी कोतवाली पटेल नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली विकासनगर भेजा गया है. उपनिरीक्षक विजय प्रताप को कोतवाली नगर से आईएसबीटी चौकी प्रभारी से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है.
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी: उपनिरीक्षक सतवीर भंडारी को चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी नेहरू कॉलोनी थाना से चौकी प्रभारी जोगीवाला नेहरू कॉलोनी थाना भेजा गया है. महिला उपनिरीक्षक कवितानाथ को थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी नेहरू कॉलोनी थाना भेजा गया है. उपनरीक्षक देवेश खुगसाल को चौकी प्रभारी करनपुर थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी लालटप्पर थाना डोईवाला भेजा गया है. उपनिरीक्षक प्रमोद शाह को चौकी प्रभारी लालटप्पर थाना डोईवाला से पुलिस कार्यालय भेजा गया है.
एसएसपी ने ये कहा: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि देर रात सात उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि सभी तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे. साथ ही सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड शासन में बंपर तबादले, 11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, PCS अधिकारियों भी की बदली जिम्मेदारी